25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया और मोदी के साथ रेड कारपेट पर नजर आईं गुरदीप, जानें कौन है ये महिला

Donald Trump का अहमदाबाद एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत PM Modi ने गले लगाकार किया स्वागत Red carpet पर साथ नजर आईं गुरदीप कौर चावला

2 min read
Google source verification
donald trump

डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के साथ गुरदीप कौर चावला

नई दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( American President Donald Trump ) दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। इस बीच वे अहमदाबाद ( Ahamdabad ) पहुंचे जहां उनका पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने जोरदार स्वागत किया। जैसे ही अपने विमान एयरफोर्स वन ( Airforce one ) से वे अपने पत्नी के साथ उतरे तो हर किसी की नजरें उन पर टिक गईं।

पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को गले लगाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ( Melania Trump ) भी उनके साथ नजर आईं। जैसे ही ट्रंप और मेलानिया दोनों रेड कारपेट पर चले वैसे ही उनके साथ-साथ एक और महिला उनके साथ चलने लगी। आईए आपको बताते हैं कौन थी वो महिला।

दुनियाभर की लग्जरी सुविधाओं से लैस होटल में रुकेंगे डोनाल्ड ट्रंप, एक रात की किराया है 8 लाख रुपए

डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया के साथ जो महिला रेड कारपेट पर चलती हुई नजर आईं उनका नाम गुरदीप कौर चावला है। गुरमीत पीएम मोदी के लिए अनुवादक (इंटरप्रेटर) का काम करती हैं।

आपको बता दें कि गुरमीत कौर इन दिनों अमरीकन ट्रांसलेटर एसोसिएशन की मेंबर हैं। पीएम मोदी के हिंदी में भाषण देने के बाद गुरदीप कौर चावला उनका अंग्रेजी में अनुवाद करती हैं, जिससे कि वर्ल्ड लीडर उनका भाषण समझ पाएं।

गुरदीप कौर फिलहाल अमरीका में ही रहती हैं। उन्होंने 1990 में भारतीय संसद से अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन शादी के बाद वे अमरीका चली गईं।

इसके बाद वर्ष 2010 में अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ गुरदीप उनकी इंटरप्रेटर बनकर उनके साथ भारत दौरे पर आईं थीं।

यही नहीं जब पीएम मोदी का वर्ष 2014 में मेडिसिन स्क्वेयर में कार्यक्रम हुआ तब गुरदीप ने ही वहां अनुवादक का काम किया। गुरदीप को कई भाषाओं का ज्ञान होने की वजह से उन्हें अच्छे ट्रांसलेटरों में की जाती है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग