6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 घंटों में तीन बार हैक हुई जामिया की वेबसाइट, इस बार हैकर्स ने लिखा-सुरक्षा सिर्फ एक भ्रम है

पहली बार सोमवार रात को इस वेबसाइट के हैक होने की खबर आई थी।

3 min read
Google source verification
Jamia millia website hacked thrice in 24 hrs this time pooja replied

24 घंटों में तीन बार हैक हुई जामिया की वेबसाइट, इस बार हैकर्स ने लिखा-सुरक्षा सिर्फ एक भ्रम है

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जानी-मानी यूनिवर्सिटीज में से एक जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट तीन बार हैक की गई है। इतने बड़े संस्थान की वेबसाइट 24 घंटों में तीन बार हैक की गई है। बता दें कि पहली बार सोमवार रात को इस वेबसाइट के हैक होने की खबर आई थी। उस वक्त हैकर्स ने साइट का होमपेज पूरी तरह ब्लैक कर उसपर ‘हैप्पी बर्थडे पूजा’ संदेश लिखा दिया था।

'सुरक्षा सिर्फ एक भ्रम है'

सोमवार को हैक होने के बाद वेबसाइट के ठीक होने में लगभग 10 घंटे लग गए। लेकिन हैकर्स को एक बार वेबसाइट हैक कर तसल्ली नहीं थीा,उन्होंने मंगलवार की रात करीब 9 बजे फिर से अपने कारनामे को अंजाम दिया। वेबसाइट दोबारा हैक की गई तो इस बार होमपेज पर संदेश भी कुछ अलग ही था। इस बार हैकर्स ने हैपी बर्थडे पूजा का रिप्लाई करते हुए लिखा था 'सॉरी आई हैव अ बॉयफ्रेंड' ।इसके बाद आधी रात के करीब वेबसाइट फिर से हैक हुई। इस बार पेज पर 'Stuck by Faisal 1337', 'Pakistan Zindabad', 'Your Website Stamped By & Pak Cyber Attackers Team' जैसे संदेश लिखा था। इसमें आगे लिखा था,'सुरक्षा सिर्फ एक भ्रम है'।

प्रशासन ने नहीं दर्ज कराई कोई शिकायत
बताया जा रहा है कि जब वेबसाइट हैक होने के बाद मंगलवार शाम ठीक हुई थी तो को वेबसाइट पहले से काफी स्लो थी। साथ ही साइट कंप्यूटर से खोलने पर वाइट पेज नजर आ रहा था जबकि फोन पर साइट सामान्यतौर पर खुल रही थी। बता दें कि जामिया प्रशासन ने वेबसाइट के मामले में कहीं कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। बाद में मंगलवार रात साइट के फिर से हैक होने की खबर आई थी।

छात्रों ने कहा-यूनिवर्सिटी का सिस्टम कमजोर
साइट के हैक होने पर संस्थान का कहना था कि इसे उनका आईटी डिपार्टमेंट देखेगा। साथ ही जानकारी के मुताबिक देर रात तक किसी संगठन या किसी व्यक्ति ने हैकिंग की जिम्मेदारी नहीं ली थी। साइट के बार-बार हैक होने पर छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी के सिस्टम कमजोर होने के कारण बार-बार हैकिंग हो रही है।

बार बार हैकिंग चिंता की बात

इस मामले में जामिया के रजिस्ट्रार एपी सिद्दिकी ने कह कि यह परीक्षा का समय है और देश-विदेश के कई छात्र एंट्रेस परीक्षा से जुड़ी जानकारियां लेने के लिए छात्र नियमित तौर पर साइट देखते हैं। ऐसे में हम नहीं चाहते कि इस तरह की कोई भी चीज इसमें बाधा डाले। उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें हैकिंग के बारे में पता चला उन्होंने तुरंंत एक्शन लिया और इसे ठीक करवाया। उन्होंने आगे कहा कि साइट रीस्टोर हो गई है लेकिन यूनिवर्सिटी की साइट बार बार हैक होना चिंता की बात है।