7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉब लिंचिंग: अनुराग कश्यप और गोपालकृष्णन समेत 49 हस्तियों ने PM मोदी को लिखा पत्र

Mob Lynching से आहत 49 हस्तियों ने PM मोदी को लिखा पत्र भीड़ द्वारा हिंसक घटनाओं को अंजाम देने पर चिंता जताई

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Jul 24, 2019

Mob Lynching

नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ती जा रही मॉब लिंचिंग ( Mob Lynching ) से आहत 49 हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में भीड़ द्वारा हिंसक घटनाओं को अंजाम देने पर चिंता जताई गई है। इसके साथ ही इन हस्तियों ने प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए तुरंत कदम उठाने की मांग की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने वाले में प्रसिद्ध इतिहासकार रामचंद्र गुआ, मणिरत्नम, अदूर गोपालकृष्णन, और अनुराग कश्यप जैसी बड़ी हस्तियां शामिल हैं। इन लोगों ने ( Mob Lynching ) पत्र के माध्यम से पीएम मोदी से देश में ऐसा माहौल बनाने की डिमांड की है, जहां असंतोष के दमन के लिए ऐसे घातक कदम न उठाए जाएं। इसके साथ ही देश एक मजबूत राष्ट्र बनाने की दिशा में बेहतर माहौल तैयार हो सके।

कर्नाटक: भाजपा विधायक दल की बैठक आज, येदियुरप्‍पा का नेता बनना तय

प्रधानमंत्री के नाम इस पत्र में यह भी लिखा धार्मिक व भड़काऊ भाषणों पर भी अफसोस जताया गया। कहा गया कि जय श्री राम आज एक भड़काऊ युद्ध ( Mob Lynching ) में तब्दील हो गया है। पत्र में लिखा कि धार्मिक उन्माद के लिए श्री राम के नारे का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने पीएम से मांग करते हुए कहा कि दलित और अल्पसंख्यकों के खिलाफ लिंचिंग पर रोक लगनी चाहिए।

असम में बाढ़ से 71 लोगों की मौत, बिहार में 77 लाख लोग प्रभावित

पत्र में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े भी दिखाए गए—

उन्होंने कहा कि अब तक दलित समुदाय के खिलाफ अत्याचार ( Mob Lynching ) की 840 घटनाएं हो चुकी हैं। इन मामलोें में क्या कार्रवाई की गई। इसके साथ ही कांग्रेस ने भी राज्यसभा में मॉब लिंचिंग का मुद्दा उठाया। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि देश की मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में सांप्रदाकिता का माहौल है।

ओवैसी ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर ली चुटकी, कहा-PM मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का खुलकर किया विरोध