15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सफलता- NEET टॉप 10 में कोटा से छह छात्र, झुंझुनूं के निखिल बाजिया की तीसरी रैंक

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एन्ट्रेंस टेस्ट (नीट) के नतीजे मंगलवार को घोषित हुए। इसमें ऑल इंडिया लेवल पर पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर कोटा के छात्रों का कब्जा रहा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Pareek

Aug 17, 2016

जेईई एडवांस के बाद अब नीट में भी कोटा के छात्रों ने सफलता हासिल की है। मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एन्ट्रेंस टेस्ट (नीट) के नतीजे मंगलवार को घोषित हुए। इसमें ऑल इंडिया लेवल पर पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर कोटा के छात्रों का कब्जा रहा। वहीं टॉप-10 में से छह स्थानों पर कोटा के छात्र रहे।

- एम्स में एडमिशन ले लिया है। अब न्यूरो सर्जन बनना है। मेरी सफलता का श्रेय कोटा को जाता है। ऐसा कोई शहर नहीं है।

- रिजल्ट की परवाह नहीं की, बेस्ट देने की कोशिश की। एम्स से एमबीबीएस के बाद न्यूरो साइंस में स्पेशलाइजेशन करना है।

- रटें नहीं, विषय को समझें। पढ़ाई के दौरान साधारण मोबाइल यूज किया। मल्टीमीडिया फोन होने से ध्यान भटकता है।

CBSE ने घोषित किया NEET का रिजल्ट, 8 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा



एम्स में भी लहराया था परचम

सीबीएसई की ओर से घोषित परिणामों में कोटा में रहकर पढ़ाई करने वाले मूलत: गुजरात निवासी हेत संजय शाह ने अखिल भारतीय स्तर पर पहला, उड़ीसा के एकांश गोयल ने दूसरा और निखिल बाजिया ने तीसरा स्थान हासिल किया है। निखिल मूलत: झुंझुनूं के रहने वाले हैं और कोटा में नीट की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही टॉप-10 में छठवें स्थान पर कोटा में ही पढऩे वाली छात्रा द्विती शाह, जपनूर कौर सातवें व उत्कर्ष आनन्द दसवीं रैंक पर रहे। एम्स के परिणामों में हेत संजय शाह ने चौथा स्थान प्राप्त किया था। वहीं निखिल ने दूसरा, एकांश ने नवां और द्विती शाह छठे स्थान पर रही थीं।

ये भी पढ़ें

image