
जेईई एडवांस के बाद अब नीट में भी कोटा के छात्रों ने सफलता हासिल की है। मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एन्ट्रेंस टेस्ट (नीट) के नतीजे मंगलवार को घोषित हुए। इसमें ऑल इंडिया लेवल पर पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर कोटा के छात्रों का कब्जा रहा। वहीं टॉप-10 में से छह स्थानों पर कोटा के छात्र रहे।
- एम्स में एडमिशन ले लिया है। अब न्यूरो सर्जन बनना है। मेरी सफलता का श्रेय कोटा को जाता है। ऐसा कोई शहर नहीं है।
- रिजल्ट की परवाह नहीं की, बेस्ट देने की कोशिश की। एम्स से एमबीबीएस के बाद न्यूरो साइंस में स्पेशलाइजेशन करना है।
- रटें नहीं, विषय को समझें। पढ़ाई के दौरान साधारण मोबाइल यूज किया। मल्टीमीडिया फोन होने से ध्यान भटकता है।
एम्स में भी लहराया था परचम
सीबीएसई की ओर से घोषित परिणामों में कोटा में रहकर पढ़ाई करने वाले मूलत: गुजरात निवासी हेत संजय शाह ने अखिल भारतीय स्तर पर पहला, उड़ीसा के एकांश गोयल ने दूसरा और निखिल बाजिया ने तीसरा स्थान हासिल किया है। निखिल मूलत: झुंझुनूं के रहने वाले हैं और कोटा में नीट की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही टॉप-10 में छठवें स्थान पर कोटा में ही पढऩे वाली छात्रा द्विती शाह, जपनूर कौर सातवें व उत्कर्ष आनन्द दसवीं रैंक पर रहे। एम्स के परिणामों में हेत संजय शाह ने चौथा स्थान प्राप्त किया था। वहीं निखिल ने दूसरा, एकांश ने नवां और द्विती शाह छठे स्थान पर रही थीं।
Published on:
17 Aug 2016 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
