12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निर्भया केस के दोषी विनय ने जेल में किया सुसाइड का प्रयास, टॉयलेट में फंदे से लटका

निर्भया के 4 दोषियों में से एक विनय ने जेल में फांसी लगाकर सुसाइड का प्रयास किया विनय के वकील एपी सिंह की ओर से दावा किया गया है कि यह घटना बुधवार सुबह की है

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Jan 17, 2020

da.png

,,

नई दिल्ली। देश के सबसे चर्चित निर्भया गैंगरेप केस ( Nirbhaya Gang rape case ) में बड़ी खबर सामने आई है। निर्भया के चार दोषियों में से एक विनय शर्मा ने कड़ी सुरक्षा और CCTV कैमरे की निगरानी के बावजूद तिहाड़ जेल ( Tihar Jail ) में फांसी लगाकर सुसाइड का प्रयास किया है।

विनय के वकील एपी सिंह की ओर से दावा किय गया है कि यह घटना बुधवार सुबह की है। विनय के वकील के अनुसार जेल में तैनात सुरक्षाकर्मियों के समय रहते कदम उठाने की वजह से विनय को बचा लिया गया।

वहीं, जेल महानिदेशक संदीप गोयल ने वकील के दावे को खारिज करते हुए ऐसी किसी घटना से इनकार किया है।

उत्तर भारत में बारिश ने बढ़ाई ठंड, कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाले 12 ट्रेनें लेट

सूत्रों के अनुसार विनय शर्मा को जेल के मेडिकल इंस्पेक्शन रूम में रखा गया है। यहां वह 24 घंटे डाॅक्टराें की निगरानी में रहता है।

जेल सूत्रों की मानें तो गुरुवार को घटी इस घटना के बाद एहतियात के तौर पर विनय और उसके साथियों मुकेश, अक्षय और पवन को फांसी घर के पपास जेल नंबर 3 में शिफ्ट कर दिया गया है।

इस हाई सिक्योरिटी सेल में उन पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। हालांकि उनको शिफ्ट करने का आदेश 9 जनवरी को ही दे दिया गया था, लेकिन अब तक अमल में नहीं लाया गया था।

सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि दोषी फांसी से बचने के लिए खुद पर कोई केस दर्ज कराना चाहता है।

करीम लाला के पोते का खुलासा: मेरे दादा से कई नेता, अभिनेता मिलते रहते थे

निर्भया गैंगरेप केस: फांसी घर में इतने मुजरिमों को पहली बार लगेगी फांसी, तिहाड़ जेल की तैयारी पूरी

जानकारी के अनुसार घटना के समय विनय जेल नंबर चार के सिंगल कमरे था। इस कमरे के शौचालय की दीवार में लोहे की एक खूंटी लगी है।

बुधवार सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच विनय ने गमछे से फंदा बनाकर खूंटी के माध्यम से खुद को फांसी लगाने का प्रयास किया। हालांकि फंदा की ऊंचाई कम होने की वजह से वह लटक नहीं पाया।