
सिपाही ने की तीन शादी, पता चलते ही विभाग ने किया सस्पेंड
पुणे। एक सपाही ने एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन शादी की है। शादी की बात पता लगने पर विभाग ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। सिपाही महाराष्ट्र में पुणे के सवारगेट थाने में तैनात है।
दूसरी पत्नी ने किया खुलासा
तीन शादी के मामले का खुलासा खुद उसकी दूसरी पत्नी ने किया है। दूसरी पत्नी ने ही आरोप लगाया था कि सिपाही विजय जाधव (38) ने तीन शादियां की हैं और तीनों पत्नियों से उसने यह बात छिपाई।पुलिस ने अनुसार, “सिपाही विजय जाधव का अपनी पहली पत्नी के साथ बारामती अदालत में तीन साल से विवाद चल रहा है। उसने गुपचुप तरीके से 24 दिसंबर, 2016 को एक दूसरी महिला के साथ शादी कर ली। महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि सिपाही और उसके परिवार ने शादी की बात छिपाकर रखी थी और ये भी नहीं बतलाया कि पहली पत्नी से अभी तलाक नहीं हुआ है। पहली शादी की बात पता लगने के बाद महिला ने अपने पति से सवाल किए। इस बात से खफा होकर शादीशुदा विजय ने अपनी दूसरी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया है। उसके बार रोज महिला के साथ मारपीट की जाने लगी और प्रताड़ित किया जाने लगा। किसी तरह महिला जान बचाकर मायके आ गई।
पिछले साल हुई तीसरी शादी
दूसरी पत्नी के जाने के बाद सिपाही जाधव ने तीसरी शादी के लिए रिश्ते देखने शुरू कर दिए। 12 दिसंबर, 2017 को जाधव ने तीसरी शादी कर ली की और इस दौरान उसने अपनी पहली दोनों पत्नियों की बात छिपाए रखी।सिपाही पर ये भी आरोप लगा है कि उसने तीसरी शादी में लड़की वालों से 50,000 रुपए दहेज भी लिया। जब विजय की दूसरी पत्नी को उसकी तीसरी शादी की बात पता चली तो उसने थाने में आरोपी सिपाही के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने विजय जाधव, उसके पिता लक्ष्मण और उसके भाई के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
Published on:
21 May 2018 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
