
सलमान खान ने की सड़क पर एक और गलती, चार बार तोड़ा ट्रैफिक नियम
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। कभी काले हिरण का शिकार तो कभी ड्रंक एंड ड्राइव का मामला। कभी पत्रकारों से बदसलूकी तो कभी कुछ और...लगातार विवादों और मुश्किलों में घिरे फिल्म इंडस्ट्री के इस खान की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं और इस बार मामला गंभीर ही है। जी हां इस बार सलमान खान सड़क पर गलत गाड़ी चलाने के मामले में फंसे हैं।
अब तक नहीं भरी चालान की रकम
मिली जानकारी के मुताबिक सलमान खान को सड़क पर सही तरीके से गाड़ी ना चलाने के लिए चालान जारी किया गया है। सलमान और उनके ड्राइवर पर ट्रेफिक नियमों का पालन ना करने का इल्जाम लगा है। सलमान खान की ओर से अब तक चालान की रकम नहीं भरी गई है।
इस नाम पर रजिस्टर्ड है कार
इस मामले में जो बातें सामने आई हैं उसके मुताबिक ये कार सीधे तौर पर सलमान खान के नाम पर नहीं है। बल्कि सलमान की कार उनके भाई अरबाज खान की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है और उन पर चार बार ट्रेफिक नियमों का उल्लखन करते हुए 4000 रुपए का फाइन बकाया है।
इस पूरे मामले पर जब सलमान खान के परिवार से पूछा गया तो उन्होंने ऐसी किसी बात की जानकारी न होने की बात कही है। बहरहाल फिल्मों भले ही सलमान खान एक के बाद एक हिट दे रहे हों लेकिन असल जिंदगी में उनकी गलतियों की हिट बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला तो कुछ ऐसा ही इशारा कर रहा है। कुछ दिनों पहले ही उनके पनवेल स्थित फार्महाउस की जमीन को लेकर भी एनजीटी की ओर से कई सवाल और नोटिस जारी किए गए थे।
Published on:
12 Aug 2018 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
