16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुबह मंदिर खोलते ही उड़े पुजारी के होश, जानें क्या हुआ

सेठानीघाट स्थित गायत्री मंदिर का मामला

2 min read
Google source verification
Theft in Gayatri Temple

सुबह मंदिर खोलते ही उड़े पुजारी के होश, जानें क्या हुआ

होशंगाबाद। प्रतिदिन की तरह रात में मंदिर करने के बाद पुजारी अपने घर गए थे, सुबह जब आकर पूजा के लिए मंदिर खोला तो नजारा देखकर होश उड़ गए। यह घटनाक्रम है सेठानी घाट स्थित गायत्री मंदिर का। जहां की दानपेटी पर रात में चोरों ने सेंध लगा दी। शहर में चोर-उचक्के धार्मिक स्थलों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। बीती रात में सेठानीघाट स्थित गायत्री मंदिर परिसर में गेट के बाहर लगी दान पेटी का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाश करीब 15-20 हजार रुपए की चिल्लर-नकदी चुरा ले गए। चोरी का पता सुबह पुजारी को मंदिर आने पर पता चला। कोतवाली थाना के उप निरीक्षक नागेश वर्मा ने बताया कि सेठानीघाट पर गायत्री मंदिर में रात 11 बजे से लेकर सुबह 4 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने दान पेटी को अपना निशाना बनाया। पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखी चिल्लर-नकदी चुराकर भाग गए। मंदिर के पुजारी अशोक यादव ने बताया कि रात दस बजे के करीब मंदिर में ताला लगाकर वह और अन्य पुजारी बाजू के कमरे में खाना खाने के बाद सो गए थे। सुबह उठकर देखा तो मंदिर की दानपेटी के ताले टूटे थे और नकदी-चिल्लर गायब थी।

सुरक्षित नहीं है सेठानी घाट
सेठानीघाट पर चोरी और उठाई गिरी की घटनाएं बढ़ रही है। स्नान एवं पूजन, कथा कराने बाहर से आने वाले लोगों के कपड़े, पर्स, नकदी आदि कीमती सामान घाट पर घूमने वाले उठाईगिरी, बदमाश व नशेलची चुराकर भाग जाते हैं। घाट पर गांजा और अवैध शराब की बिक्री भी तिलक भवन के बाजू में धर्मशाला के आसपास बेची जा रही है।

इधर, चोरी कर मुहल्ले में फेंक गए कपड़े
सारनी. पाथाखेड़ा के शिवाजी नगर में गुरुवार रात एक सूने मकान में चोरी की वारदात हुई। कपड़ो से भरा बैग लेकर चोर फरार हो गए। तलाशी लेने पर बैग में जब कुछ नहीं मिला तो नए कपड़े लेकर भाग निकले और पुराने कपड़ों को मुहल्ले में फेंक गए। इससे पूर्व में वार्ड नंबर 20 के पार्षद संदीप झपाटे की सिलाई मशीन की दुकान में चोरी कर दो कीमती मशीनों पर चोरों ने हाथ साफ किया।