
संदिग्ध हत्या के माले की जांच जारी।
नई दिल्ली। रविवार को पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) के दक्षिण दिनाजपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपराध से जुड़े इस संदिग्ध मामले में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव उनके आवास से बरामद हुए हैं। अभी तक हत्या के कारणों का कुछ पता नहीं चल सका है।
पुलिस जांच जारी
पश्चिम बंगाल पुलिस के मुताबिक एक शव को लटका हुआ पाया गया और अन्य लोगों के सिर में चोट के गहरे निशान हैं। पहली नजर में यह हत्या और उसके बाद आत्महत्या का लगता है। फिलहाल इसकी जांच जारी है।
मृतकों में 2 बच्चे और 2 महिलाएं शामिल हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि घटना जमालपुर गांव की है। आशंका जताई जा रही है कि एक ही परिवार के 5 लोगों हत्या हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Updated on:
08 Nov 2020 03:35 pm
Published on:
08 Nov 2020 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
