7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या है अमरीकी M-24 स्नाइपर राइफल, कैसे अमरनाथ यात्रा के दौरान की गई बरामद

अमरनाथ यात्रा मार्ग पर बरामद हुई M24 Sniper Rifle लंबी दूरी से निशाना साधने के काम आती है जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा, गहन जांच जारी

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Bajpai

Aug 03, 2019

M24 Sniper Rifle

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा रद्द किए जाने के बाद श्रद्धालुओं और पर्यटकों को वापस जाने का आदेश देने से चिंता का माहौल बन गया है। अमरनाथ यात्रा में बड़े आतंकी हमले के पुख्ता इंटेलीजेंस इनपुट के बाद सुरक्षाबलों ने यात्रा मार्ग से कई हथियार बरामद किए। इनमें अमरीका में बनी M-24 स्नाइपर राइफल समेत एंटी-पर्सनल लैंड माइन और एक आईईडी शामिल है। ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि आखिर यह M-24 स्नाइपर राइफल ( M24 Sniper Rifle ) है क्या चीज और कैसे इसे बरामद किया गया।

कड़ी जांच की गई शुरू

दरअसल पवित्र अमरनाथ यात्रा के दौरान बड़े आतंकी हमले की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने अतिरिक्त सतर्कता बरतनी शुरू कर दी। ऐसे किसी भी हमले को रोकने के लिए हर गतिविधि पर नजर और पुख्ता जांच शुरू कर दी गई।

समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से लिखा है, "अमरनाथ यात्रा मार्ग पर चंदनवाड़ी और बालटाल को रोड ओपनिंग पार्टी ने कवर किया था। पैदल मार्ग पर विशेष निगाह रखी जा रही थी। किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए मार्ग पर न केवल यात्रियों बल्कि टट्टुओं की जांच यहां तैनात केंद्रीय सैन्य पुलिस बल कर रहा था।"

उन्होंने आगे बताया कि यात्रा मार्ग से लगे इलाकों में खोजबीन अभियान चलाया गया। यह अभियान विशेषरूप से ऑपरेशन शिवा के अंतर्गत सुरक्षा के लिए तैनात भारतीय सेना की टुकड़ियों द्वारा चलाया गया।

स्नाइपर, आईईडी और लैंड माइन बरामद

यात्रा का उत्तरी हिस्सा 3 Sector RR जबकि दक्षिणी हिस्सा 1 Sector RT ने कवर किया। यह दोनों ही यूनिट राष्ट्रीय राइफल्स के वेक्टर फोर्स का हिस्सा हैं।

खोजबीन के दौरान संगम टॉप के करीब डेढ़ किलोमीटर दक्षिण से टेलीस्कोप के साथ एक M24 स्नाइपर राइफल और पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के निशान वाली एंटी-पर्सनल लैंड माइन बरामद की गई। वहीं, शेषनाग के करीब 1.2 किलोमीटर दक्षिण इलाके में एक आईईडी बरामद की गई।

M24 राइफल एक स्नाइपर बंदूक ( M-24 Sniper Rifle ) है और इसे अमरीकी सेना इस्तेमाल करती है। ऐसी संभावना है कि इसे अफगानिस्तान से लेकर आया गया है। संभवता अफगानिस्तान में तालिबानों ने इसे अमरीकी सेना से लूटा हो।

M24 से जुड़ी जानकारी