scriptजागेश्वरनाथ के दर्शन करने ई रिक्शा से जा रही महिला की मौत, दो गंभीर हुई | A woman travelling by e-rickshaw to visit Jageshwarnath died, two others were seriously injured | Patrika News
दमोह

जागेश्वरनाथ के दर्शन करने ई रिक्शा से जा रही महिला की मौत, दो गंभीर हुई

जिले के पटेरा थाना अंतर्गत सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक 55 साल की महिला की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैँ।

दमोहMay 13, 2025 / 11:40 am

pushpendra tiwari

दमोह. जिले के पटेरा थाना अंतर्गत सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक 55 साल की महिला की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैँ। यह हादसा भरतला गांव के पास करीब 11:30 बजे उस समय हुआ जब ई-रिक्शा में सवार महिलाएं बांदकपुर स्थित जागेश्वरनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रही थीं। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एमएच 01 सीआर 1857 नंबर की तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रिक्शा में सवार सभी यात्री सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे में सियारानी को गंभीर चोटें आईं जिससे महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं लक्ष्मीरानी पांडे और मंजूबाई पांडे गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का ई-रिक्शा में चालक समेत कुल सात लोग हुए हैं। जिनमें अंकु पटेल, अंकित पांडे और सीतारानी पांडे को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
इधर, घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पटेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है।
ये भी पढ

गैसाबाद क्षेत्र में ट्रक ने युवक को कुचला, इलाज से पहले ही दम टूटा

दमोह. जिले के गैसाबाद थाना क्षेत्र के सराफ चौपरा गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। करीब 11 बजे एक अज्ञात ट्रक ने पैदल जा रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद युवक को हटा सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालांकि रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया।मृतक की पहचान बल्लू अहिरवार पिता बहोरे अहिरवार 30 निवासी सराफ चौपरा गांव के रूप में हुई है। हादसे के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।

Hindi News / Damoh / जागेश्वरनाथ के दर्शन करने ई रिक्शा से जा रही महिला की मौत, दो गंभीर हुई

ट्रेंडिंग वीडियो