
Mother did not run away from bondage due to fear of murder of son and accused of being abused for one month
दमोह. मां तो आखिर मां होती है। मां की ममता बच्चों के प्रति हमेशा ही समर्पित रहती है। यदि बच्चा कष्ट में होता है तो मां उसके सारे कष्ट लेकर उसे हर हाल में खुश देखना चाहती है। यह किसी एक नहीं बल्कि हर एक मां में इस तरह के गुण विद्यमान रहते हैं।
लेकिन दमोह जिले में ऐसी ही विपदा की मारी एक मां के साथ उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर उसके बेटे को बंधक बनाकर उससे एक माह तक एक हत्या के आरोपी ने लगातार दुराचार किया। वह उस लाचार मां को धमकी देता रहा कि यदि वह कहीं भागकर जाएगी तो वह उसके बंधक बेटे की हत्या कर देगा। यही विवशता उस करुणामयी मां को परेशानी में डाले रखी। लेकिन उस हवशी की आत्मा जरा भी नहीं पिघली और वह एक मजबूर मां को एक माह से ज्यादा हवश का शिकार बनाता रहा। लेकिन आरोपी को इसी बीच एक ऐसी सजा मिली कि आरोपी हत्या के आरोप में जेल की सलाखों में पहुंच गया। और लाचार मां उसके जाते ही आजाद होकर अपने बेटे को कमरे में से निकालकर सीधे एसपी के पास पहुंची। जहां से उसे न्याय की पहली सीढ़ी पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कराने की सफलता मिली।
शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए हत्या के एक आरोपी पर एक महिला ने एक माह तक लगातार दुराचार करने का आरोप लगाया है। महिला ने शनिवार देर शाम आप बीती एसपी को सुनाई जिसके बाद महिला की एमएलसी के लिए रात करीब ९ बजे जिला अस्पताल भेजा गया। आरोपी के खिलाफ धारा ३७६ का मामला कोतवाली में दर्ज किया गया है।
क्या है पूरा मामला
घटना को लेकर पीडि़त महिला के वकील मयंक पटैल ने बताया कि हटा थाना क्षेत्र की एक महिला का पति हत्या के मामले में कई दिनों से जेल में बंद है। महिला जेल में अपने पति से मिलने करीब १ माह पूर्व गई थी। जहां पर पुरा पायरा गांव निवासी कोदूलाल अहिरवार जो शुक्रवार को ही हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, वह महिला को जेल के बाहर मिला था। जिसने अपने आप को मजिस्ट्रेट की कार का चालक बताकर पति की जल्द ही जमानत कराने का आश्वासन दिया था। जिसके झांसे में महिला आ गई थी। बाद में आरोपी महिला को उसके छोटे बच्चे को अपने साथ जबलपुर जमानत कराने का कहकर ले गया। जिसने कोई जहरीला पदार्थ महिला को खिलाया, जिससे वह बेहोश हो गई, जिसने उससे दुराचार किया। बाद में वह चंडीचौपरा गांव लेकर गया, जहां पर भी उसने दुराचार किया। आरोपी ने महिला को यह धमकी भी दी कि यदि वह रिपोर्ट करेगी या उसके पास से भागने की कोशिश करेगी तो उसके बेटे को जानसे मार देगा। बाद में वह पुरा गांव ले गया। जहां पर भी उसने दुराचार किया। अरोपी उसके बच्चे को अपने घर पर ही बंधक बनाकर रखता था जिससे महिला कहीं भाग नहीं सके। लेकिन जब शुक्रवार को आरोपी हत्या के मामले में पकड़ा गया। तो महिला ने मोबाइल से अपने परिजनों को सूचना देकर बुलवाया फिर पुरा गांव से जाकर एक आवेदन एसपी के समक्ष दिया। जहां से एसपी ने तुरंत ही महिला की रिपोर्ट सिटी कोतवाली में दर्ज करने आदेशित किया। कोतवाली से महिला का मुलाहिजा कराने शनिवार रात करीब ९ बजे जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन वहां पर महिला डॉक्टर नहीं होने से आज रविवार को महिला का मुलाहिजा कराया जाएगा।
आरोपी ने की थी दोस्त की हत्या
महिला से दुराचार करने वाले आरोपी कोदूलाल अहिरवार को शुक्रवार को ही हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से उसे जेल भेजा गया था। फिर उसे रिमांड पर लिया। आरोपी कोदू लाल निवासी पुरा पायरा ने गांव में ही अपने दोस्त मानक अहिरवार पिता सरू अहिरवार (५८) की हत्या की थी। जिसके पास से हत्या में प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी व एक मोबाइल सहित मृतक से छीने गई राशि में से २ हजार रुपए भी जब्त किए गए थे।
आरोपी पर मामला दर्ज
पीडि़ता के बयानों के आधार पर महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करने कोतवाली टीआई को आदेशित कर दिया है। महिला का मुलाहिजा जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। दुराचार सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है।
विवेक अग्रवाल-पुलिस अधीक्षक
Published on:
07 Jan 2018 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
