9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शव यात्रा पर मधुमक्खियों का हमला, सड़क पर अर्थी छोड़कर भागे लोग, Video

Bees Attack On Funeral Procession : घटना फुटेरा वार्ड के तालाब के पास घटी है। यहां अचानक मधुमक्खियों ने शव यात्रा की भीड़ पर हमला कर दिया। हमले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

2 min read
Google source verification
Bees Attack On Funeral Procession

Bees Attack On Funeral Procession :मध्य प्रदेश के दमोह जिले के फुटेरा वार्ड में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां रास्ते से गुजर रही एक शव यात्रा पर मधुमक्खियों ने अचानक से हमला कर दिया। कुछ देर के लिए तो मौके पर चीख पुकार मच गई। फिर देखते ही देखते अंतिम यात्रा में शामिल लोग सड़क पर अर्थी छोड़कर ही भाग निकले।

ये अजीबो गरीब घटना फुटेरा वार्ड के तालाब के पास उस समय घटी, जब मार्ग से एक शव यात्रा गुजर रही थी। अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने यात्रा में शामिल लोगों पर हमला कर दिया, जिससे वहां मौजूद लोग घबरा गए। मधुमक्खियों के डंक से बचने के लिए कई लोग इधर-उधर भागने लगे। वहीं, कुछ लोगों ने तो तालाब में छलांग लगाकर अपनी जान बचाने की कोशिश की। इस पूरी घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें लोग मधुमक्खियों के डर से भागते हुए नजर आ रहे हैं।

हमले के बाद अर्थी छोड़कर भागे लोग

माना जा रहा है कि शव यात्रा में शामिल किसी व्यक्ति ने मधुमक्खियों के छत्ते की छेड़ की है, जिसके चलते उन्होंने भीड़ पर हमला कर दिया। फिलहाल, हमले में कई लोगों को मधुमक्खियों ने काटा है, लेकिन गनीमत रही कि, किसी को गंभीर घाव नहीं आए हैं।

यह भी पढ़ें- महिला विधायक पर चढ़ा होली का खुमार, भजन पर झूमकर किया डांस, Video

प्रशासन की सलाह

स्थानीय लोगों का कहना है कि ये इलाका पहले से मधुमक्खियों के छत्तों के लिए जाना जाता है। घटना के बाद प्रशासन ने लोगों को इस क्षेत्र में सावधानी बरतने की सलाह दी है। स्वास्थ्य विभाग ने डंक से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार देने की व्यवस्था की।

यह भी पढ़ें- सड़क पर बॉयफ्रेंड ने जड़े गर्लफ्रेंड को थप्पड़, गर्दन अलग करने की दे डाली धमकी, Video

मधुमक्खियों के हमले से बचाव के तरीके

मधुमक्खियों के आसपास अचानक हलचल या तेज आवाज से बचें। यदि हमला हो जाए, तो भागने की बजाय सिर ढककर सुरक्षित स्थान पर जाएं। किसी भी छत्ते को छेड़ने से बचें, खासकर खुले इलाकों में।