scriptDamoh By Election Result: कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन ने बीजपी के राहुल सिंह लोधी को हराया | Damoh By Election Result Damoh By-Election Counting | Patrika News

Damoh By Election Result: कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन ने बीजपी के राहुल सिंह लोधी को हराया

locationदमोहPublished: May 02, 2021 09:44:25 am

Submitted by:

Hitendra Sharma

दमोह उपचुनाव मतगणना के 26वे राउंड में कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन 17897 मतों से विजयी रहे।

damoh_by_election.jpg

दमोह उपचुनाव मतगणना LIVE:

विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी से 17897 मतो से जीते।

25वे राउंड में कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन 15762 मतों से आगेेस टंडन ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी से 15762 मतो से आगे निकले । कुल 26 वें आखिरी राउंड की गणना होना शेष, अंतिम राउंड शेष 3400 मतों की गणना रह गई है।

24वे राउंड में कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन 14537 मतों से आगे

23वे राउंड में कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन 15199 मतों से आगे

– 22वे राउंड में कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन 15419 मतों से आगे

21वे राउंड में कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन 14550 मतों से आगे

20वे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी से 14200 मतों से आगे कुल 26 राउंड की गणना होनी है 6 राउंड शेष

19वे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी से 15717 मतो से आगे

18वे राउंड में में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन मतों से आगे। इस राउंड में भाजपा को 3642 कांग्रे स्कोर 1987 मत मिले, इस तरह इस राउंड में भाजपा 1655 मत से आगे रही इसके पहले भाजपा ने पांचवें राउंड में ही बढ़त बनाई थी।

17वे राउंड में अजय टंडन को कुल 51730 वोट मिले जबकि राहुल सिंह को 33818 वोट। सत्रहवें राउंड में भी कांग्रेस को खासी बढ़त आंकड़ा पहुँचा अजय टंडन 17912 वोटों से आगे।

– 16वे राउंड में कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन 17563 मतों से आगे।

15वे राउंड में कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन 17089 मतों से आगे।

14वे राउंड में कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन 15802 मत से आगे

13वे राउंड में कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन 14013 मत से आगे

12वे राउंड में कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन 12647 मतों से आगे

11वे राउंड में कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन 11410 मत से आगे

10वे राउंड में कांग्रेस 10094 मतों से आगे है। अब दोनों प्रत्याशियों के बीच काफी बड़ा अंतर आ गया है। दमोह शहर पूर्व मंत्री जयंत मलैया का क्षेत्र माना जाता है। कांग्रेस की बढ़ रहा वोट प्रतिशत भाजपा के भितरघात की ओर इशारा कर रहा है।

नौवे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन 8140 मत से आगे

आठवे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन 6882 मत से आगे

सातवें राउंड में कांग्रेस 4769 वोटों से आगे, 8 वे राउंड की गिनती शुरू

छठे राउंड में कांग्रेस के अजय टंडन लगातार 2666 वोटों से आगे।

पांचवे राउंड में कांग्रेस के अजय टंडन 2041 वोट से आगे। पिछले चार राउंड में जहां कांग्रेस ने बढ़त बनाई थी वहीं पांचवें राउंड में भाजपा ने 566 मतों से बढ़त बनाई है। एक राउंड में कांग्रेस को 2376 व भाजपा को 2942 मत मिले हैं।

चौथे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी 802 वोट से आगे, कांग्रेस प्रत्याशी की कुल बढत 2603 वोट, भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी लगातार चौथे राउंड में पिछडे। ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस को मिल रही भारी बढ़त।

तीसरे राउंड में कांग्रेस 1815 वोटों से आगे

– दूसरे राउंड में कांग्रेस 1480 से आगे

– पहले राउंड में 700 से कांग्रेस ने बढ़त बनाई। शुरुआती 14 पोलिंग भाजपा के मजबूत गढ़ माने जाते रहे हैं जहां प्रारंभिक रुझान में कांग्रेस प्रत्याशी की बढ़त बन गई है अब दूसरे राउंड की गिनती प्रारंभ की जा चुकी है।

दमोह. दमोह विधानसभा उपचुनाव में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। शहर के पालिटेक्निक कालेज परिसर में सबसे पहले डाक मतपत्र की गणना शुरू हुई है। पहले राउंड में कांग्रेस के भाजपा के राहुल सिंह लोधी को 2069 वोट मिले और कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन को 3702 वोट मिले हैं। पहले राउंड के शुरुआती रुझानों में कांग्रेसी बढ़त बनाए हुए हैं डाक मतपत्र वाईवीएम में शुरुआती रुझान में कांग्रेश 1600की बढ़त बनाकर आगे बढ़ रही है

Election Results 2021 Live Updates: पांच राज्यों के विधानसभा नतीजे आज, किसके सिर पर सजेगा ताज

दमोह विधानसभा क्षेत्र में 17 अप्रैल को 2 लाख 39 हजार 808 मतदाता है। जिनमें 1 लाख 24 हजार 345 पुरुष और 1 लाख 15 हजार 455 महिलाएं शामिल है। इनमें 8 थर्ड जेंडर मतदाता भी है। 359 मतदान केंद्र थे, जिनमें संवेदन शील 123 थे, जिनमें 56 दमोह शहर व 67 ग्रामीण क्षेत्र में थे, जिनके लिए विशेष फोर्स की व्यवस्था की गई थी। मतदान के लिए 15-20 व्यक्तियों के लिए 6 फुट की दूरी पर निर्धारित गोले बनाए गए थी।

damoh_by_election_live.jpg

26 राउंड में मतगणना
उप चुनाव में मतगणना 26 राउंड में पूरी होगी। माना जा रहा है कि उपचुनाव में हार-जीत का फैसला शाम तक हो सकेगा। एक राउंड में लगभग 50 मिनट का समय लग सकता है। जिससे मतगणना का आखिरी परिणाम रात 8 बजे के बाद ही आ सकेगा। प्रशासन ने मतगणना स्थल पर एक हजार लोगों को अनुमति दी है। जिसमें 308 मतगणना एजेंट, 22 निर्वाचन अभिकर्ता और 22 प्रत्याशियों को प्रवेश दिया गया है।

Election Results 2021 Live Updates: पांच राज्यों के विधानसभा नतीजे आज, किसके सिर पर सजेगा ताज

मतदान केंद्र पर सख्ती
दमोह उपचुनाव की मतगणना शुरू होने के साथ ही कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। बड़ी संख्या में आने वाले मतदान केंद्र में अधिकारी और कर्मचारियों के साथ ही आम लोगों पर कोरोनागाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। यहीं पर आपातकाल के लिए डाक्टरों की टीम और एंबुलेंस भी तैनात है। जो मतगणना स्थल में प्रवेश से पहले सभी की जांच कर रहे हैं। इसके साथ ही मास्क, सेनेटाइजर व ग्ल्ब्ज दिए जा रहे हैं। मतदान केंद्र के भीतर 203 गणना एजेंट, 22 प्रत्याशी, 22 निर्वाचन अभिकर्ता शामिल हैं। इनके अलावा 14 गणना पर्यवेक्षक, 14 गणना सहायक और 14 माइक्रो आब्जर्वर भी मौजूद हैं। इनके अलावा स्थानीय पुलिस के साथ ही सुरक्षाबल भी लगा हुआ है।

मतगणना पहले दो कक्षों में 7-7 टेबल पर मतगणना की जा रही है। लेकिन इसमें तब्दीली करते हुए अब तीन कक्षों में ईवीएम से गिनती की जा रही है। जिसमें दो कक्षों में 5-5 टेबल व तीसरे कक्ष में 4 टेबल लगाई गई। जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण राठी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश है कि मीडिया केवल फोटो कैमरा या विडियो कैमरा से ही मतगणना कक्षों की कवरेज करने की अनुमति दी गई है। मोबाइल से कवरेज करना प्रतिबंधित है।

दमोह विधानसभा क्षेत्र के बूथों के पहले और आखिरी क्रम पर ग्रामीण क्षेत्र के बूथ ही आते हैं। जिससे पहले 6 राउंड के रुझान ग्रामीण क्षेत्रों के बूथों के मिलेंगे। इसके बाद शहरी बूथों की गणना शुरू होगी। शहर के बूथ समाप्त होने पर फिर ग्रामीण क्षेत्र के बूथों की गणना शुरू हो जाएगी और ग्रामीण बूथ पर ही गणना का समापन होगा।

photo_2021-05-02_10-10-55.jpg
https://www.dailymotion.com/embed/video/x810syn

ट्रेंडिंग वीडियो