ग्रामीणों का आरोप है कि जो पानी टैंकर आता है, वह रसूखदार लोगों के घर के आसपास खड़ा करने के कारण गरीब लोग उससे पानी नहीं ले पाते हैं। मनोहर शर्मा, राजकुमार कोरी, रामस्वरूप सेन ने बताया है कि वार्ड के इस हिस्से की उपेक्षा प्रारंभ से ही होती रही है, जिसमें जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन डाली गई और कनेक्शन भी हुए, लेकिन पिछले कई सालों से इस लाइन से पानी की सप्लाई नहीं हुई है, जो कि नगर पालिका की घोर लापरवाही है। एक बड़ी आबादी वाले शास्त्री वार्ड के इस टोला में रहने वालों के लिए गर्मी और इससे उपजा जलसंकट इन दिनों आफत बना हुआ है। जिसके लिए प्रशासनिक तंत्र के साथ-साथ निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।