19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी की बूंद-बूंद को मोहताज ग्रामीण

दर्जन भर हैंडपंप में से एक चालू, टैंकर से भी नहीं दूर हो पा रही पानी की समस्या, दो किमी दूर से पानी लाने मजबूर हो रहे लोग

2 min read
Google source verification

image

tarunendra@123 chauhan

Apr 19, 2016

water

water

दमोह। लगातार गिर रहे जलस्तर के चलते अप्रैल माह में ही हटा क्षेत्र में पानी की समस्या गंभीर रूप लेती जा रही है। जिसमें ग्रामीण अंचलों के साथ- साथ नगर की परिधि में शामिल वार्डों में भी जलसंकट की समस्या बढ़ती ही जा रही है।
इसका सर्वाधिक प्रभाव उन वार्डों में देखने मिल रहा है, जहां नगर पालिका की जलसप्लाई लाइन नहीं बिछी है। ऐसा ही नजारा शास्त्री वार्ड के गढिय़ा टोला में इन दिनों देखने मिल रहा है। जहां पर दर्जन भर हैंडपंपो में से केवल एक ही पानी की प्रतिपूर्ति कर पा रहा है, जबकि अन्य हवा उगल रहे हैं।

तकनीकी खराबी तो कुछ में पानी नहीं
बंद हो चुके हैंडपंपो में तकनीकी खराबी के साथ जलस्तर गिरना एक बड़ी वजह मानी जा रही है। वार्ड का यह टोला ठीक नदी किनारे स्थित है, बावजूद इसके यहां के बाशिंदों को गर्मी में पानी की बूंद-बूंद के लिए मोहताज होना पड़ रहा है। पत्रिका ने जब सोमवार को शास्त्री वार्ड के इस हिस्से पर फोकस किया, तो स्थिति काफी दयनीय मिली। दरअसल रोक लगने के बाद भी नदी के पानी का दोहन सिंचाई के लिए अविराम गति से किया जाता रहा है, जिससे गढिय़ा घाट के आसपास साल भर रहने वाला पानी हवा हो गया और जो पानी अभी बचा हुआ है, वह निस्तार के लायक भी नहीं है।

पानी के लिए तय करते हैं लंबी दूरी
यहां के रहवासियों को अब लगभग 2 किमी दूर उपजेल के आसपास से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। हालांकि गढिय़ा मोहल्ला में नगर पालिका द्वारा टैंकर से पानी भेजे जाने की कवायद भी की जा रही है, लेकिन कभी-कभार पहुंचने वाले टैंकर भी यहां ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहे हंै। वार्ड की मेघा शर्मा, सियाबाई, लक्ष्मीरानी ने बताया है कि टैंकर नियमित रूप से नहीं आता है। जिससे जलापूर्ति नहीं हो पाती है।

टैंकर से गरीबों को नहीं मिलता पानी
ग्रामीणों का आरोप है कि जो पानी टैंकर आता है, वह रसूखदार लोगों के घर के आसपास खड़ा करने के कारण गरीब लोग उससे पानी नहीं ले पाते हैं। मनोहर शर्मा, राजकुमार कोरी, रामस्वरूप सेन ने बताया है कि वार्ड के इस हिस्से की उपेक्षा प्रारंभ से ही होती रही है, जिसमें जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन डाली गई और कनेक्शन भी हुए, लेकिन पिछले कई सालों से इस लाइन से पानी की सप्लाई नहीं हुई है, जो कि नगर पालिका की घोर लापरवाही है। एक बड़ी आबादी वाले शास्त्री वार्ड के इस टोला में रहने वालों के लिए गर्मी और इससे उपजा जलसंकट इन दिनों आफत बना हुआ है। जिसके लिए प्रशासनिक तंत्र के साथ-साथ निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

गढिय़ा क्षेत्र पथरीला है। जहां जलस्तर जल्दी ही घट जाता है। यहां पर पानी की पूर्ति के लिए टैंकर भिजवाया जाता है, लेकिन अगर फिर भी कमी आ रही है तो टैंकर के फेरे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।
अरुणा तंतुवाय, अध्यक्ष, नगर पालिका, हटा

ये भी पढ़ें

image