Katni-Bina तीसरी लाइन के निर्माण कार्यों में उपयोग हो रही लोकल रेत, शिकायत के बाद ठेकेदार ने हटाई
विभागीय अधिकारियों ने कही निर्माण की जांच की बात
दमोह/बनवार. कटनी-बीना रेल सेक्शन में इन दिनों तीसरी रेल लाइन सहित जुड़े कार्य चल रहे है, जिसमें
तीसरी रेलवे लाइन का कार्य पूर्ण होते ही रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी, लेकिन कटनी बीना रेल सेक्शन में चल रहे तीसरी रेलवे लाइन के विस्तारीकरण कार्य में अनेक कार्यों में ठेकेदारों की लापरवाही के कारण अधूरे और अटके पड़े हुए है।
रेलवे विभाग द्वारा दिए गए निर्धारित समय में पूर्ण न होने कारण यात्रियों को सुविधा नही मिल पा रही है। वहीं ठेकेदारों के द्वारा निर्माण कार्य में मौका मिलते ही घटिया निर्माण कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। रेल सेक्शन के घटेरा रेलवे स्टेशन में इन दिनों ब्यारमा नदी में पानी का कटाव रोकने ग्रेवल बाल तीसरे रेलवे लाइन के सपाट मेंबर पानी से मिट्टी का कटाव को रोकने वाला प्लेटफार्म पर शेड का निर्माण सहित रेलवे क्वॉटरों के सामने से लेकर स्टेशन कार्यालय के पीछे से होते हुए घटेरा से बनवार की ओर और जाने वाली पुलिया तक सीसी सड़क का निर्माण ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार द्वारा सीसी सड़क में व्यारमा नदी की घटिया बालू रेत बडी मात्रा में मिलाकर निर्माण कराने के प्रयास किए जा रहे थे । ठेकेदार ने करीब चार ट्राली घटिया रेत मिलाकर सीसी सड़क निर्माण में लगा दी गई। अंदाजा लगाया जा सकता है कि ठेकेदार के हौसले इतने बुलंद है। रेलवे विभाग के निर्माण कार्य में भी रेलवे विभाग के नियम निर्देशों को दरकिनार कर और अधिकारिया की अनुपस्थिति में घटिया रेत मिलाकर सड़क का निर्माण करा सकता है, तो फिलोरी मशीन से बनाया जाने वाला गिट्टी, रेत व सीमेंट में कमी कर निर्माण कराकर सकता है। फिलोरी में मटेरियल के बेट की जांच की जाए तो ठेकेदार का निर्माण कार्य जांच के घेरे में आ सकता है।
इस मामले की जानकारी जब पत्रिका को लगी तो ठेकेदार ने स्टॉक मटेरियल वाले स्थान पर देखा तो घटिया बालू रेत का ढेर लगे हुए थे। पत्रिका ने घटिया रेत की तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर ली।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार द्वारा करीब 60 ट्राली घटिया बालू रेत लेने की बात की गई थी, लेकिन ठेकेदार के स्टॉक मटेरियल पर महज 4 ट्राली घटिया रेत पहुंची थी और उसका उपयोग ठेकेदारों ने सीसी सड़क बनाने में कर दिया था। कुछ घटिया रेत स्टॉक मटेरियल में पड़ी हुई थी, जिसकी तस्वीर लेकर अधिकारियों को घटिया बालू रेत मिलाकर सीसी सड़क बनाई जा रही है, इस मामले से अवगत कराया था। जिसके बाद ठेकेदार द्वारा आनन फानन में स्टॉक वाले स्थान से घटिया रेत को हटा दिया गया। ठेकेदार द्वारा मिलाई जा रही घटिया रेत मिलाकर रात्रि में सीसी सड़क का निर्माण का मामला उजागर नहीं किया होता तो से सीसी सड़क निर्माण भ्रष्टाचार की भेट चढ़ जाता।
इस संबंध में रेलवे कंस्ट्रक्शन विभाग के आइओडब्ल्यू सुशील शर्मा ने बताया कि स्टॉक पर जाकर देखा तो घटिया रेत नही मिली है। वहीं दिन या रात्रि मे उपस्थिति में ही निर्माण करने के निर्देश ठेकेदार को दिए गए है। आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया था कि सीसी सड़क में ठेकेदार द्वारा घटेरा व्यारम नदी की घटिया बालू रेत मिलाकर सी सी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए गए है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता में अनदेखी हुई तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
Hindi News / Damoh / Katni-Bina तीसरी लाइन के निर्माण कार्यों में उपयोग हो रही लोकल रेत, शिकायत के बाद ठेकेदार ने हटाई