स्कूल के दौरान गिरा सीलिंग से प्लास्टर
दमोह. शहर के बीच स्थित सीएम राइज प्राथमिक शाला पाठक कॉलोनी में शनिवार की दोपहर उस वक्त हड़कंप के हालात बन गए, जबकि कक्षा पांचवीं के कक्ष की सीलिंग का प्लास्टर एकाएक भरभरा कर गिरा गया। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उसके कुछ मिनट पहले ही बच्चे लंच के चलते कक्षा से बाहर गए हुए थे, नहीं तो बच्चों के चोटिल होने का भी खतरा हो सकता था। इस घटनाक्रम में दो बच्चों को चोटें आई हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। घटना के तहत तत्काल बाद शिक्षकों ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी। साथ ही बच्चों को घर भेजा गया। इस घटनाक्रम के बाद अभिभावक भी स्कूल की स्थिति को देखने पहुंचे।
बताया गया है कि शनिवार को रोज की तरह शासकीय स्कूल संचालित था। दोपहर करीब २ बजे कक्षा पांचवीं के कक्ष की सीलिंग का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया। तेज आवाज सुन शिक्षक कक्षा की ओर भागे और देखा कि आधा प्लास्टर कुर्सियों पर गिर चुका था। इसके बाद इस कमरे को बंद कर दिया गया और बच्चों को दूसरे कमरों में भेजा गया। गनीमत यह रही कि इस समय लंच चल रहा था और बच्चे बाहर खेल रहे थे। इस कक्षा में ३१ बच्चों के बैठने की जानकारी दी गई।
मामले में बीआरसी ललित रैकवार ने बताया कि शिक्षक के माध्यम से प्लास्टर गिरने की सूचना आई थी। जिस पर तात्कालिक दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही डीपीसी को भी मामले से अवगत कराया गया है। उक्त भवन दो वर्ष पहले ही रेनोवेट कराया गया था। जबकि भवन काफी पुराना बताया गया है, जो जर्जर भी बताया जा रहा है। तालाब किनारे भवन होने से भी यहां डर बना रहता है। इस घटनाक्रम के बाद बच्चों और उनके अभिभावकों में डर बना हुआ है।
पहले भी गिरा था, जिसकी हुई थी मरम्मत
बताया गया है कि इससे पहले भी इसी कक्षा का प्लास्टर गिर चुका है, जिसकी मरम्मत का कार्य कराया गया था। स्कूल की सीलिंग में हुई छाप स्पष्ट नजर आ रही है, जबकि शेष सीलिंग भी जर्जर नजर आ रही है, जो कभी भी गिर सकती हैं। ऐसे में सीलिंग के प्लास्टर को पूरी तरह से गिराकर दोबारा करने की स्थिति देखने मिलती है।