29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतरराष्ट्रीय एशिया कॉन्टिनेंट अवार्ड के लिए सरपंच सुमन उपाध्याय चयनित

30 दिसंवर को काठमांडू में सेवा कार्यों के लिए मिलेगा अवार्ड

less than 1 minute read
Google source verification
Sarpanch Suman Upadhyay selected for International Asia Content Award

Sarpanch Suman Upadhyay selected for International Asia Content Award

दमोह/बनवार. अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच काठमांडू नेपाल द्वारा 'सत्यम शिवम सुंदरम की अवधारणा भारतीय संस्कृति का मूल मंत्र के समानÓ में 30 दिसंबर को सार्क सम्मेलन के दौरान सुमन उपाध्याय को सम्मानित किया जाएगा। सुमन उपाध्याय सरपंच ग्राम पंचायत शाखा जनपद जबेरा जिला दमोह निवासी हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
आयोजन समिति से जुड़े एडवोकेट सचिव कुलदीप कुमार शर्मा ईस्ट वेस्ट लॉ फ र्म सर्वोच्च न्यायालय नेपाल ने काठमांडू ने बताया कि वर्तमान में उतपन्न वैश्विक समस्याएं, आतंकवाद, साम्प्रदायिक संघर्ष व इनमें समुतपन्न संकुचित भावना तथा संकीर्ण मनोवृति के कारण तृतीय विश्व युद्ध की सम्भावना नियंत्रण को लेकर विश्व शांति स्थापना के लिए सांस्कृतिक समन्वय की महती आवश्यकता को ध्यान में रखकर अंर्तराष्टीय समरसता मंच के सानिध्य में सांस्कृतिक सम्मेलन होना है। सम्मेलन मैं सार्क सदस्य राष्ट्र भारत, भूटान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीप से प्ररेक सदस्य समम्लित होंगे भारत के परिपेक्ष्य में 150 व्यक्तियों का शिष्टमंडल स्वत:घोषित वित्तीय वय योजनांतर्गत दिनांक 29 दिसंबर को काठमांडू पहुंचेगा जिसमें सांस्कृतिक शिष्टमण्डल भावनात्मक एकता का संदेश वाहक सुमन उपाध्याय सरपंच ग्राम पंचायत जबेरा का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एशिया कॉन्टिनेंट अवार्ड के लिए मनोनयन किया गया है। प्रतिभा का चयन संस्कृति मानव की मानसिक नैतिक भौतिक आर्थिक सामाजिक राजनीतिक एवं कलात्मक जीवन की समग्रता पर किया गया है। चयन समिति के संयोजक नेपाल सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री टोप बहादुर रायमाझी ने बताया कि प्रतिभा का चयन कर्म स्थली से विकास तक सेवा कार्यो का अवलोकन कर अनवरत परिश्रम पर चयन किया गया है। चयन प्रतिभा क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते नेपाल भारत के बहुयामी संबन्धों को बढ़ावा मिलेगा। इसके पूर्व समरसता अवार्ड से सुमन उपाध्याय दिल्ली में सम्मानित हो चुकी हंै जिले से पहली महिला सरपंच है जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एशिया में अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

Story Loader