राष्ट्रीय स्वयं सेवक- मौन धरने में बारिश में तोड़ पाई आसन

राष्ट्रीय स्वयं सेवक ने मौन धरना देकर किया बैहर मामले का विरोध, सौंपा ज्ञापन

2 min read
Sep 30, 2016
RSS
दमोह। बालाघाट जिले के बैहर में आरएसएस के जिला प्रचारक पर पुलिस द्वारा किए गए हमले के विरोध में गुरुवार की दोपहर आरएसएस द्वारा आयोजित किया गया मौन धरना प्रदर्शन दो घंटे तक अनवरत चला। इस दौरान करीब एक घंटे तक हुई तेज बारिश में भी स्वयंसेवक धरना पर आसन लगाकर बैठे रहे। जिसे देख लोग चर्चा करते नजर आए। धरने का समापन एसडीएम को गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर किया गया।

दरअसल, बैहर में हुए इस घटनाक्रम के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा गुरुवार की दोपहर 3 बजे से स्थानीय अंबेडकर चौराहे पर सड़क पर बैठकर मौन धरना शुरू किया गया था। जिसमें आएसएस के अलावा भाजपा के भी कार्यकर्ता शामिल हुए थे। करीब घंटे के धरने के बाद शाम 4 बजे तेज बारिश शुरू हो गई। इस दौरान कुछ लोग भले ही धरना स्थल छोड़कर भाग गए, लेकिन बड़ी संख्या में आरएसएस कार्यकर्ता बारिश में भी मौन धरना और आसन पर डटे रहे। शाम 5 बजे धरने का समापन एसडीएम बृजेंद्र रावत को ज्ञापन देकर किया गया।

ज्ञापन में आरएसएस द्वारा बताया गया कि जिले की बैहर तहसील के संघ कार्यालय में 25 सितंबर को बैठक चल रही थी, इसी दौरान पुलिस अधिकारी टीम के साथ वहां पहुंचे और जिला प्रचारक सुरेश यादव को जान से मारने की नियत से मारपीट की। बाद में आम रास्ते की सड़क पर सबके सामने पीटा गया। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बताया है कि पुलिस द्वारा राष्ट्र विरोधी आसामाजिक तत्वों को भी संरक्षण दिया जा रहा है, जिसका विरोध आरएसएस द्वारा किया जा रहा था।

गृहमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन के माध्यम से पूरे घटनाक्रम की निंदा की गई है। साथ ही स्वयं को आहत होना बताते हुए मांग की गई है कि मामले की गंभीरता से लेते हुए दोषियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए और गिरफ्तार किया जाए। इस मौके पर जिला संघ चालक अश्विनी नामदेव सहित अन्य की मौजूदगी रही।


Published on:
30 Sept 2016 07:02 am
Also Read
View All

अगली खबर