चालक ने तेज रफ्तार ट्रैक्टर की स्टीयरिंग से हटाए दोनों हाथ, चपेट में आने से बचे राहगीर
दमोह. शहर के हटा नाका से पलंदी चौराहा ओवर ब्रिज के बीच मंगलवार की विगत शाम एक शराबी ट्रैक्टर चालक की करतूत की वजह से राहगीर हादसे की चपेट में आने से बाल बाल बचे। इसके बाद लोगों ने ट्रैक्टर को रूकवाया और पुलिस को बुलाकर चालक व ट्रैक्टर पुलिस थाना भिजवाया।
चालक ने तेज रफ्तार ट्रैक्टर की स्टीयरिंग से हटाए दोनों हाथ,
हाथ, चपेट में आने से बचे राहगीर दमोह. शहर के हटा नाका से पलंदी चौराहा ओवर ब्रिज के बीच मंगलवार की विगत शाम एक शराबी ट्रैक्टर चालक की करतूत की वजह से राहगीर हादसे की चपेट में आने से बाल बाल बचे। इसके बाद लोगों ने ट्रैक्टर को रूकवाया और पुलिस को बुलाकर चालक व ट्रैक्टर पुलिस थाना भिजवाया।
जानकारी के अनुसार चैनपुरा गांव निवासी ट्रैक्टर चालक पप्पू अहिरवार शराब के नशे में धुत था, जो हटा नाका से पलंदी चौराहा ओवर ब्रिज की ओर आ रहा था। इस दौरान उसने ट्रैक्टर की रफ्तार तेज की व स्टीयरिंग से दोनों हाथ हटा लिए। कुछ मिनटों के लिए ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहे राहगीर ट्रैक्टर की चपेट में आने से बचे। लोगों ने ट्रैक्टर चालक की करतूत देखकर समझ लिया कि वह नशे में धुत है। इसके बाद लोगों ने ट्रैक्टर को बड़ी देवी मंदिर गेट के समीप खड़ा करा लिया। बाद में हटा नाका पर ड्यूटी दे रहे यातायात कर्मी को मौके पर बुलाया। पुलिस कर्मी ने पाया कि ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में धुत है, जिसे यातायात पुलिस थाना लाया गया और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया।
Hindi News / Damoh / चालक ने तेज रफ्तार ट्रैक्टर की स्टीयरिंग से हटाए दोनों हाथ, चपेट में आने से बचे राहगीर