ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर एक ही परिवार के चार गंभीर एक की मौत
दमोह. जिले के हिंडोरिया थानांतर्गत एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार एक ही परिवार के पांच सदस्यों में से एक मासूम की मौत हो गई। दंपति सहित अन्य दो बच्चों को गंभीर चोटें आईं। जिन्हें वाहन डायल-१०० की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया है कि अनरत लोधी पिता देवीसिंह लोधी (४०) अपनी पत्नी उमा लोधी (३५), बेटी नंदिनी (०४), नम्रता (०३) व बेटा जलकारा (१७) निवासीअगारा थाना बटियागढ़ बाइक पर सवार होकर मुडि़्या से हिंडोरिया गांव जा रहे थे। इसी बीच रात करीब १०.३० के लगभग अचानक खामखेड़ा के पास एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे चार साल की मासूम नंदिनी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सभी घायलों वाहन डायल-१०० से सूचना के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें नंदिनी के शव को जिला अस्पताल में शव ग्रह में रखा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।