
अस्पताल में देर रात हंगामा - सबके सामने साली ने चप्पल से कर दी जीजा की पिटाई
दमोह. मध्यप्रदेश के दमोह जिले में स्थित शासकीय अस्पताल में देर रात जमकर हंगामा हुआ, अस्पताल में एक साली ने अपने जीजा की चप्पल से जमकर धुनाई कर दी, यह देखकर हर कोई हैरान था। इस दौरान अस्पताल में मौजूद लोग और पुलिस ने बीच बचाव किया। लेकिन इसके बाद भी काफी देर तक साली जीजा की पिटाई करती रही।
जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय में देर रात परिजन एक महिला को उपचार के लिए लेकर आए, उस महिला ने जहर खा लिया था, उपचार के दौरान जब महिला की मौत हो गई तो घरवालों ने ससुरल पक्ष पर आरोप लगाते हुए वहीं मौजूद बहन के पति की पिटाई शुरू कर दी, इस दौरान साली ने चप्पल निकालकर जीजा को पिटना शुरू कर दिया, यह देखकर पहले तो लोग कुछ नहीं बोले, लेकिन बाद में अस्पताल में हंगामा बढ़ते देख मामला शांत करवाने के लिए कुछ लोगों ने बीच बचाव किया और पुलिस भी पहुंची।
यह था मामला
अस्पताल में मिली मृतका की बहन प्रियंका ने बताया कि उसकी बहन हेमवती की शादी करीब तीन साल पहले गोविंद पटेल के साथ हुई थी, अभी दो दिन पहले मायके में वैवाहिक आयोजन था, जिसमें शामिल होने बहन आई थी, वैवाहिक आयोजन में विदाई से पहले ही जीजा अपनी बहन को ले जाने की जिद करने लगे तो सभी के कहने पर कुछ देर रूके और फिर बहन को लेकर चले गए। इसके बाद शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि में जानकारी मिली की बहन ने जहर खा लिया है। इस पर बहन को तुंरत अस्पताल लाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस दौरान ससुरल पक्ष और जीजा पर दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाया है, मृतका की बहन ने बताया कि उसकी बहन का गर्भपात हो गया था वह दोबारा गर्भवती नहीं हो पा रही थी, इसको लेकर भी प्रताडि़त कर रहे थे।
Published on:
14 Feb 2022 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
