
एमपी का हैरतअंगेज मामला
दमोह. 15 साल की लड़की को भाई ने अकेले में मोबाइल पर बात करते देख लिया, फिर उसकी लाश मिली. यह हैरतअंगेज मामला दमोह में सामने आया. उसके शव को लेकर परिजनों ने कई घंटों तक हंगामा भी किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बाद में पूरे मामले का राज सामने आ गया.
बताया जा रहा है कि यह लड़की अकेले में किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी. भाई ने उसे अकेले में बात करते देखकर पूछा कि किससे बात कर रही थी. उसका जवाब सुनकर उसे थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद लड़की ने खुद जान दे दी. लड़की के परिजन उसे अस्पताल लेकर आए और जब उन्होंने सुना कि उसकी मौत हो चुकी है तो जमकर हंगामा किया. पुलिस ने मामले को जैसे-तैसे शांत कराया.
लड़की ने रविवार को आत्महत्या की. पुलिस ने बताया कि भाई ने उसे मोबाइल पर अकेले में किसी से बात करते देख लिया था और इस पर थप्पड़ मार दिया. इससे नाराज लड़की ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. परिजन लड़की को जिला अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
देहात थाना इलाके के जबलपुर नाका चौकी क्षेत्र में ये वारदात हुई. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग जिला अस्पताल में लड़की का शव लेकर आए हैं और हंगामा कर रहे हैं. पुलिस तुरंत पहुंची और पूछताछ की. पता चला कि नाबालिग लड़की ने अपने बड़े भाई से मोबाइल लिया था और अकेले में जाकर किसी से बात करने लगी थी. यह देख बड़ा भाई भड़क उठा और मोबाइल छीनकर उससे पूछा कि तुम किससे बात कर रही हो. लड़की का जवाब सुनकर भाई ने उसे थप्पड़ मार दिया और वहां से भाग गया.
परिजनों के मुताबिक इस बात से बहन को बहुत ठेस पहुंची और उसने जहर खा लिया. कुछ देर बाद उसके मुंह से सफेद झाग निकला और वह जमीन पर गिर गई. ये देख परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन यहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया. जैसे ही डॉक्टर ने लड़की को मृत बताया वैसे ही परिजन हंगामा करने लगे. जब पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो वे पुलिस से ही उलझ गए. गाली-गलौच और धक्का-मुक्की करने लगे.परिजनों ने अस्पताल के बैरिकेड उखाड़ दिए और शव लेकर अस्पताल से भाग गए. वे शव को दूसरे निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने लड़की को मृत ही घोषित किया.
लड़की के परिजनों ने कई घंटों तक ये ड्रामा किया और फिर शव लेकर आखिरकार वापस जिला अस्पताल पहुंचे. उसके बाद शव को मोर्चुरी में रखा गया. बताया जा रहा है कि जब लड़की ने यह आत्मघाती कदम उठाया तब घर पर केवल भाई बहन ही मौजूद थे. माता-पिता कहीं गए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Published on:
11 Jul 2022 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
