दमोह। शहर के उच्चतर माध्यमिक ऊर्दू स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गुरूवार की दोपहर एक विशाल रैली निकाली। रैली में सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। छात्राओं के हाथों में आंतकवाद के खिलाफ लिखे स्लोगन के बैनर रहे। इस दौरान छात्राओं में आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। रैली शहर के मुख्य मार्गों से होकर निकाली गई व इस दौरान स्कूल के सभी शिक्षक मौजूद रहे। कतारबद्ध निकली इस रैली की सभी ने सराहना भी की।