Accident In Kodnaar Ghaat : जिले के इंद्रावती नदी के कोडनार घाट में नाव पलटने से ग्रामीण डूब गए है।
दंतेवाड़ा।Accident In Kodnaar Ghaat : जिले के इंद्रावती नदी के कोडनार घाट में नाव पलटने से ग्रामीण डूब गए है। इनमे एक व्यक्ति बचकर नदी से बाहर आ गया। वहीं दो लोगों ने पेड़ के सहारे खुद ही अपनी जान बचाई। नदी में डूबे ग्रामीणों में सात लोग अब तक लापता है।
कुछ दिनों से हो रही बारिश से इंद्रावती नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जानकारी के मुताबिक, बारसूर साप्ताहिक बाजार से वापस लौट रहे ग्रामीण नाव में सवार थे। उसी दौरान जलस्तर के प्रभाव से अनियंत्रित होकर नाव पलट गई। जिसे देख आसपास के लोगों ने इसकी खबर बारसूर थाना क्षेत्र में दी।
सूचना मिलते ही पुलिस गोताखोर और रेस्क्यू टीम के साथ घाट पर पहुंच गई। वहीं पानी में डूबे ग्रामीणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल रेस्क्यू टीम खोजबीन में जुटी हुई है।