हादसे में 2 मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में पुलपाड़ निवासी महिला पुन्जे (19) व किरंदुल वार्ड क्रमांक 2 निवासी ईश्वर दान (20) हैं। वहीं आठ अन्य घायलों को इलाज के लिए बचेली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पांच की हालत गंभीर बता जा रही है। कार चालक व सवार को प्राथमिक उपचार के बाद जगदलपुर रेफर कर दिया गया।