Dantewada News: छत्तीसगढ़ी गीत तोला सजनी का वीडियो एलबम दर्शकों के बीच रिलीज़ होने के बाद से चर्चा में है। खास बात यह है कि केबीसीजी म्यूजिक के बैनर तले तैयार इस गीत के संगीत संयोजन, गायन कोरियोग्राफी, अभिनय तक में दंतेवाड़ा के यह गीत चर्चा का विषय बनी।
Chhattisgarh News: दंतेवाड़ा। हाल ही में छत्तीसगढ़ी गीत तोला सजनी का वीडियो एलबम दर्शकों के बीच रिलीज़ होने के बाद से चर्चा में है। खास बात यह है कि केबीसीजी म्यूजिक के बैनर तले तैयार इस गीत के संगीत संयोजन, गायन कोरियोग्राफी, अभिनय तक में दंतेवाड़ा के यह गीत चर्चा का विषय बनी।
गाने के फिल्मांकन में मुख्य भूमिका में छत्तीसगढ़ के नए उभरते युवा कलाकार अभिषेक शास्त्री, जो दंतेवाड़ा में जिम संचालक हैं व कविता कौशल जो पुलिस अधीक्षक (Yuva Teaser) कार्यालय में कार्यरत हैं, की जोड़ी नज़र आई हैं। इनके अभिनय को काफी पसंद किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ी गीत च्च्तोला सजनी’’ के सिंगर भागी विभार पेशे से एकलव्य आवासीय विद्यालय फरसपाल के म्यूजिक टीचर हैं। गायिका पृथा चौहान ने अपने सुरों से यह गीत सजाया है।
Yuva Teaser: इस गाने के प्रोड्यूसर व डायरेक्टर कैलाश बस्तरिया हैं। गाने के लिरिक्स विजय नाग के हैं। इस गाने की शूटिंग नीतीश कुमार नवीन अनुकूल सीरीज़ स्टूडियों दंतेवाड़ा ने की है। इस गाने में कोरियोग्राफ़ी सारिका प्रधान किरंदुल ने की है। इस गाने के पूरी शूटिंग दंतेवाड़ा जिला में ही की गई है और दंतेवाड़ा की ख़ूबसूरती को दिखाने का पूरा-पूरा प्रयास किया गया है।
छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान नए नए कलाकारों को अवसर
Yuva Teaser: प्रोड्यूसर-डायरेक्टर कैलाश बस्तरिया ने विशेष चर्चा में बताया कि वे छत्तीसगढ़ के नए कलाकारों को सामने लाना चाहते हैं। जिसके चलते अपने गानों के माध्यम से छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान नए नए कलाकारों को अवसर दे रहे हैं। इस नए वीडियो सॉन्ग को यूट्यूब पर देखा जा सकता है।