हनुमाननगर प्रखंड के मोरो, गोढ़वारा, चन्नी, गोढ़यारी, मानथान, बघला, रूपौली, नरसारा, विशनुपुर, गोढ़ैला, बंसत व फुलबरिया आदि गांव के दर्जनों लोगों ने विद्युत विभाग पर कई आरोप लगाया। कहा कि गांव के लोग विभाग में कनेक्शन लेने के लिए चक्कर काटते रहते हैं। लेकिन, किसी को कनेक्शन नहीं दिया जाता है। लेकिन, विभाग बिना कनेक्शन वाले लोगों के यहां विपत्र भेज कर राशि वसूली करना चाह रही है।