16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

14 नई ग्राम पंचायत को खुद के भवन का इंतजार

dausa कामों के लिए भटक रहे ग्रामीण

2 min read
Google source verification
14 नई ग्राम पंचायत को खुद के भवन का इंतजार

बांदीकुई. अलीपुर ग्राम पंचायत का निर्माणाधीन भवन।

दौसा. बांदीकुई उपखंड में 14 नई पंचायतों का गठन होने के बाद लोगों को नई उम्मीद जगी थी कि सालों बाद में उनका गांव विकास में गति पकड़ेगा, लेकिन ग्रामीणों की ये उम्मीद पर सरकारी सिस्टम भारी पड़ती नजर आ रही है। इन 14 पंचायतों के गठन के बाद चुनाव को भी करीब सालभर का समय गुजर चुका है, लेकिन अभी तक इन ग्राम पंचायतों का खुद का ठिकाना नहीं मिला हैं। इन ग्रामपंचायतों के भवन निर्माण तो दूर कई जगह तो ग्राम पंचायत मुख्यालय के लिए अभी तक जगह का भी निर्धारण नहीं हो पाया हैं। इसकी वजह से कई जगह स्कूल, सामुदायिक केन्द्र सहित अन्य भवनों में अस्थाई तौर पर कामकाज का संचालन हो रहा हैं। नई ग्राम पंचायत के मतदाता कामकाज के लिए सचिव, पटवारी सहित अन्य कार्मिकों के चक्कर लगाते नजर आ रहे हैं।
पंचायत भवन बने तो रफ्तार पकड़े विकास...
इन नई चौदह ग्रामपंचायतों के भवनों का निर्माण मे हो रही देरी से विकास भी थम गया है। ग्रामीणों का कहना है कि नई ग्रामपंचायत का गठन हुआ और वोट देकर सरपंच और वार्ड पंचों का चुनाव भी कर दिया, लेकिन कोई विकास कार्य नहीं हुए। कई बार तो ऐसा लगता है की नई ग्रामपंचायत की बजाय पुरानी ग्राम पंचायत ही ठीक थी। जिसके भवन में जाकर कर्मचारी तो मिल जाते थे। हालांकि एक साल से अधिक समय से चल रहे कोरोना का भी इन नवगठित ग्रामपंचायत पर असर देखने को मिला हैं। कोरोना के कारण इन ग्राम पंचायतों के भवन का निर्माण अधर में अटक गया है।

50 लाख रुपए की लागत से बनेगा पंचायत भवन.......
नवगठित ग्रामपंचायत के भवन का निर्माण 50-50 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। अभी तक किसी भी ग्राम पंचायत का भवन बनकर तैयार नहीं हुआ है। हालांकि चार ग्राम पंचायत अलीपुर, मीनापाड़ा, नयागांव, कीरतपुरा में भवन निर्माण का कार्य शुरू हो चुका हैं। जल्द से जल्द इन ग्राम पंचायतों के भवन बने तो विकास कार्य भी तेजी पकड़े और ग्रामीणों को भी राहत मिले।

ये बनी नई ग्राम पंचायतें......
विधानसभा क्षेत्र में खूंटला, नयागांव, पामाडी़, झूपड़ीन, लीलोज, चौबड़ीवाला, जांवली का बाढ़, मीनापाडा़, झरवालों की ढाणी, पाड़ला, कीरतपुरा, नारायणपुरा भेदाडी़ मीनान सहित चौदह नई ग्रामपंचायतें बनी हैं। (ग्रामीण/ए.सं.)

चार पंचायतों में भवन निर्माण का कार्य शुरू
चार ग्राम पंचायतों में भवन निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। बाकी भवनों का भी जल्द कार्य शुरू करवाया जाएगा। मनरेगा और एसएफसी के तहत 50-50 लाख की लागत से इन पंचायतों के भवनों का निर्माण कराया जाएगा।
मोहन फौजदार
ब्लॉक विकास अधिकारी
पंचायत समिति, बांदीकुई