
Actor Sanjay Dutt
मेहंदीपुर बालाजी . फिल्म अभिनेता संजय दत्त बुधवार देर शाम सिद्धपीठ घाटा बालाजी धाम पहुंचे।
जहां उन्होंने स्वयंभू बालाजी महाराज के दर्शन कर खुशहाली की कामना की। संजय ने बालाजी, भैरवबाबा व प्रेतराज सरकार के दरबार में धोक लगाकर फिल्मों की सफलता की मनौती मांगी।
अभिनेता संजय दत्त का दर्शन करने के दौरान मंदिर के गर्भगृह में नरेशपुरी गोस्वामी ने माला पहनाकर स्वागत किया तथा चोले का टीका लगाया। बालाजी के दर्शनों के बाद संजय दत्त ने नरेशपुरी से भी आशीर्वाद लिया।
इधर संजय के बालाजी मंदिर आने की भनक लगते ही सैकड़ों की तादात में प्रशंसक जमा हो गए। मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारी मोहनलाल तिवाडी व सुरेन्द्र जैमन समेत अनेक लोग मौजूद थे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
