
aryan club win
दौसा में मॉर्निंग फुटबाल क्लब की ओर से रविवार शाम को मान क्लब मैदान पर अंकित साक्षी स्मृति में मॉर्निंग व आर्यन क्लब के बीच मैची मैच खेला गया। इसमें दोनों ही टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला।
हाफ के बाद आर्यन क्लब ने शानदार गोल दागकर मैच अपनी झोली में डाल लिया। अब्दुल राशिद ने बताया कि समापन समारोह में पूर्व खिलाडिय़ों का सम्मान भी किया गया। मैच में सुनील भार्गव ने खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित किए।
इस मौके पर एडवोकेट इब्राहिम, अमीन खान, महेन्द्र राजोरिया, महेश जैमन, गोपाल कृष्ण शर्मा आदि मौजूद थे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
