26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांदीकुई रेलवे स्टेशन की सुधरेगी दशा

प्लेटफॉर्म छह पर शीघ्र यात्रियों के लिए समुचित सुविधाएं मुहैया हो सकेंगी।

2 min read
Google source verification
bandikui railway station

बांदीकुई. रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार (सिकंदरा रोड) पर स्थित प्लेटफॉर्म छह पर शीघ्र यात्रियों के लिए समुचित सुविधाएं मुहैया हो सकेंगी। इसके लिए रेलवे की ओर से द्वितीय प्रवेश द्वार को ध्वस्त कर नए सिरे से निर्माण किया जाएगा। इसके लिए गुरुवार को जेसीबी से टिकिट खिड़की एवं यात्रि प्रतीक्षालय को तोडऩे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं रेलवे ने अस्थाई रूप से टीनशेड डाल कर टिकट खिड़की एवं यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण भी कर दिया है। इसमें अस्थाई टिकिट खिड़की के साथ ही टिकिट वेंडिंग मशीन भी शिफ्ट कर यात्रियों को टिकिट जारी करना भी शुरू कर दिया गया है।

रेलवे की ओर से निर्माण कार्य के द्वितीय प्रवेश द्वार पर संकेतक भी लगा दिए गए हैं। वहीं प्लेटफॉर्म पांच व छह पर भी निर्माण कार्य किया जा रहा है। स्टेशन पर रिटायनिंग रूम, टिकिट खिड़की, शौचालय एवं अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। इससे यात्रियों को राहत मिल सकेगी। खास बात यह है कि इस प्लेटफार्म से ज्यादातर यात्री मेहंदीपुर बालाजी आवाजाही करने वाले जुड़े हुए हैं, लेकिन प्रतीक्षालय में जगह की कमी अखरने के कारण प्लेटफॉर्म पर ही यात्रियों को आराम करना पड़ता था। ऐसे में यात्रियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने रेलवे स्टेशन को सर्वसुविधायुक्त बनाए जाने एवं सौन्दर्यकरण को बढ़ावा दिए जाने के लिए करीब सवा करोड़ रुपए का बजट मुहैया कराया गया है।

इसके लिए केन्द्रीय मंत्री एवं मण्डल रेल प्रबंधक द्वितीय प्रवेश द्वार का अवलोकन भी कर चुके हैं। द्वितीय प्रवेश द्वार के प्लेटफॉर्म छह से अधिकांश ट्रेनें आगरा रेल मार्ग की संचालित हैं। वहीं द्वितीय प्रवेश द्वार के बाहर बस स्टैण्ड संचालित होने के कारण यात्रियों की सुविधा इजाफा किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 7 से 8 हजार यात्री आवाजाही करते हैं। इससे रेलवे को भी अच्छी राजस्व आय हो रही है।


बड़ी खबरें

View All

दौसा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग