20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांदीकुई क्रिकेट महाकुंभ: बीआरसीए व शिव क्लब ने की जीत दर्ज

बांदीकुई क्रिकेट क्लब की ओर से रेलवे कॉलोनी स्थित गांधी ग्राउण्ड में हो रही प्रतियोगिता।

2 min read
Google source verification

image

Gaurav Kumar Khandelwal

Feb 04, 2017

Bandikui cricket mega event

Bandikui cricket mega event

बांदीकुई. बांदीकुई क्रिकेट क्लब की ओर से रेलवे कॉलोनी स्थित गांधी ग्राउण्ड में हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को बीआरसीए क्लब एवं शिव क्लब ने जीत दर्ज की। पहले मैच में बीआरसीए क्लब ने जय एकेडमी जयपुर को 24 रन से हराया। जय एकेडमी ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। बीआरसीए ने बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 137 रनों का लक्ष्य दिया। इसमें मनीष जैमन 24, राजू दडग़स व मोनू ने 14-14 रनों का सहयोग दिया।

गेंदबाज रामराज ने दो एवं लक्ष्मण, सतवीर, दुष्यंत शर्मा व सादिक ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में खेली जय एकेडमी 113 रन पर ऑल आउट हो गई। इसमें भास्कर 15, दुष्यंत 21 एवं रामराज ने 14 रन बनाए। गेंदबाज राजू ने 3, सुरेन्द्र 2 एवं राजेन्द्र ने एक विकेट चटकाया।

दूसरे मैच में शिव क्लब ने आरसीसी क्लब को 85 रनों से हराया। आरसीसी ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। शिव क्लब 133 रन पर ऑल आउट हो गई। इसमें कमलेश 56, शीशराम 26 एवं संदीप ने 18 रन बनाए। गेंदबाज गोलू ने 3, अवधेश व पवन ने 2-2 विकेट लिए।

आरसीसी क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए 48 रन पर ऑल आउट हो गई। इसमें धर्मेन्द्र 10 व पवन ने 8 रन बनाए। शिव क्लब के गेंदबाज महेश मीणा ने 4, बलराम व मनोज ने 2-2 विकेट लिए। अम्पायर की भूमिका नवाब अहमद, प्रवीण संतिया, मुकेश आर गौड़ एवं सुभानसिंह ने की। स्कोरर प्रेमचंद एवं कॉमेन्टेटर की भूमिका महेन्द्रसिंह तंवर एवं मुकेश छीपा ने निभाई। मंच संचालन हरिओम मीणा ने किया।

इससे पूर्व उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि युवा बोर्ड अध्यक्ष भूपेन्द्र सैनी ने क्रिकेट किट देने एवं रमेशचंद खण्डेलवाल की ओर से 31 हजार आर्थिक सहयोग दिया। समारेाह में विशिष्ट अतिथि पार्षद मुकेश माल व बाबूसिंह गुर्जर थे।

आयोजन समिति अध्यक्ष महेन्द्रसिंह सिद्दू ने बताया कि रविवार को पहला मैच बीसीसी क्लब व आशापुरा के बीच होगा। दूसरा मैच टोंक व शिव क्लब के बीच खेला जाएगा।