16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! आगे जानलेवा मोड़ पर जिंदगी को खतरा

लालसोट बायपास पुलिया, फिर पलटा लोडिंग वाहन

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Mahesh Jain

Dec 22, 2020

सावधान! आगे जानलेवा मोड़ पर जिंदगी को खतरा

सावधान! आगे जानलेवा मोड़ पर जिंदगी को खतरा

दौसा. सावधान! अगर आप लालसोट बायपास पुलिया से जाने वाले हैं तो बहुत सतर्कता से वाहन चलाना। पुलिया पर खतरनाक घुमाव अब जानलेवा बन गया है। आए दिन घुमाव पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट रहे हैं। बीते कुछ माह में चार लोग जान गंवा चुके हैं तो दो दर्जन लोग घायल भी हो चुके हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे और दिन-प्रतिदिन हादसे होते जा रहे हैं।


सोमवार रात भी अमरूदों से भरा एक लोडिंग वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालसोट बायपास पुलिया के ऊपर घुमाव पर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में वाहन में सवार तीन जनों के चोट लगी। वहीं वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार सवाईमाधोपुर से यूपी के सहारनपुर जा रहा अमरूदों से भरा वाहन घुमाव पर पलट गया। इसमें संजोली हरियाणा निवासी दीपक शर्मा, पानीपत निवासी संदीप कश्यप तथा सामली निवासी इंतजार घायल हो गया। तीनों का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। पुलिया पर वाहन पलट गया, जिसे क्रेन की मदद से सीधा किया गया। वाहन में करीब 127 कैरेट अमरूद थे, जिनमें से करीब 30 कैरेट अमरूद लोग उठा ले गए। वाहन चालकों ने बताया कि पुलिया पर घुमाव खतरनाक है। ऐसे में वाहन पर कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है। रात के समय दूर से घुमाव नजर नहीं आता है और अचानक ब्रेक लगाने पर लोडिंग वाहन पलट जाता है।

सर्दी में बढ़े हादसे

पुलिया के समीप रहने वाले हासिम खान ने बताया कि पुलिया पर यातायात शुरू हुए करीब एक साल हुआ है और घुमाव खतरनाक होने के कारण करीब ढाई दर्जन हादसे हो चुके हैं। अब सर्दी में कोहरा व सड़क पर दृश्यता कम होने के कारण प्रतिदिन वाहन पलट रहे हैं। इस संबंध में एनएचआई को भी अवगत करा दिया है। फैजान और कालू खान ने बताया कि पुलिया निर्माण में तकनीकी खामी रख दी गई है। घुमाव अधिक होने से वाहन चालक स्पीड पर कंट्रोल नहीं कर पाता है और हादसा हो जाता है।


रैलिंग व खम्भे टूटे
बार-बार हादसों के कारण घुमाव पर डिवाइडर की रैलिंग टूट चुकी है। लाइटिंग के लिए लगे खम्भे भी टूट गए और अब प्रकाश की व्यवस्था भी नहीं है। सड़क के किनारे क्षतिग्रस्त हुए वाहनों के कांच व अन्य पाट्र्स बिखरे नजर आते हैं।

ये हो सकते हैं समाधान
लोगों ने बताया कि पुलिया के खतरनाक घुमाव पर दुर्घटना रोकने के लिए स्थाई समाधान तो यही है कि घुमाव को कम करने के लिए एक हिस्से में फिर से निर्माण होना चाहिए। तात्कालिक समाधान के संबंध में लोगों का कहना है कि घुमाव से कुछ देर पहले बेरिकेट्स लगाए जाएं, ताकि वाहनों की गति कम रही। हादसों को देखते हुए विशेष परिस्थिति मानकर ब्रेकरों की मोटाई थोड़ी बढ़ाई जाए। पर्याप्त लाइटिंग हो तथा करीब एक किलोमीटर दूर से ही बार-बार बड़े अक्षरों में आगे खतरनाक घुमाव होने के बोर्ड लगें। वाहनों की गति पर नियंत्रण होने पर ही हादसों पर रोकथाम संभव है।