scriptअधिकारों पर की चर्चा | convesation of rights | Patrika News
दौसा

अधिकारों पर की चर्चा

दौसा. जिला मुख्यालय स्थित एक होटल में दो दिवसीय क्षमतावर्धन प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को शुरू हुआ।  प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि उप जिला प्रमुख सीताराम मीणा थे। शिविर का उद्घाटन दलित अधिकार केन्द्र के मुख्य कार्यकारी पी. एल. मीमरोठ ने किया।  इस दौरान मीमरोठ ने कहा कि दलितों के हित एवं विकास के लिए कई […]

दौसाOct 15, 2016 / 12:49 pm

gaurav khandelwal

convesation of rights

convesation of rights

दौसा. जिला मुख्यालय स्थित एक होटल में दो दिवसीय क्षमतावर्धन प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को शुरू हुआ।

 प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि उप जिला प्रमुख सीताराम मीणा थे। शिविर का उद्घाटन दलित अधिकार केन्द्र के मुख्य कार्यकारी पी. एल. मीमरोठ ने किया। 
इस दौरान मीमरोठ ने कहा कि दलितों के हित एवं विकास के लिए कई कानूनी प्रावधान है, लेकिन उनकी पालना नहीं होने के कारण दलितों, महिलाओं व गरीब समुदाय के लोगों का शोषण किया जा रहा है। मुख्य अतिथि ने कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। आवश्यकता इस बात की है कि महिलाओं को आगे बढ़ाया जाए।
 इस अवसर पर एसएल सोनगरा, सतीश कुमार, ग्रिजेश दिनकर, चन्दालाल बैरवा, बनवारीलाल मीमरोठ, प्रेमचन्द राणा, जिला समन्वयक सुनीता बैरवा आदि मौजूद थे।

Hindi News/ Dausa / अधिकारों पर की चर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो