26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

दौसा. सीतारामजी की प्रतिमा का पंचामृत से स्नान, महाआरती में श्रद्धालुओं का तांता

नृत्य कर श्रद्धालुओं ने आराध्य को रिझाया।

Google source verification

दौसा. धार्मिक नगरी मेहंदीपुर बालाजी में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्मोत्सव रामनवमी पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सिद्धपीठ घाटा मेहंदीपुर बालाजी धाम में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। महंत श्रीनरेशपुरी के सानिध्य में भगवान की महाआरती और भोग प्रसादी वितरण की गई। इस दौरान मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड उमड़ पड़ी।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव को भव्य रूप से मनाने को लेकर पिछले कई दिनों से बालाजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही थी तथा दिन-रात कारीगर व्यवस्थाओं में लगे हुए थे। बालाजी मंदिर, सीताराम व राधाकृष्ण मंदिर सहित मंदिरों के भीतर व बाहर भव्य व आकर्षक सजावट की गई।
सुबह से ही सीताराम मंदिर के सामने शहनाई वादन व बैंड बाजे, व गायक कलाकार मधुर भजनों की प्रस्तुति दे रहे थे भजनों व बैन्ड बाजों की धुनों पर महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने नृत्य कर अपने आराध्य को रिझाया। मंदिर को रंग बिरंगी लाइट व कई तरह के फूलों द्वारा अलौकिक रूप से सजाया गया।
महंत ने पंडितों से भगवान श्रीसीताराम की प्रतिमा को पंचामृत से स्नान करवाकर भव्य श्रृंगार किया। भगवान के जन्म के समय दोपहर लगभग 12 बजे भगवान श्री सीताराम की महाआरती की। आरती के बाद महंत ने मंदिर परिसर व बाहर की तरफ मौजूद श्रद्धालुओं को आरती के पवित्र जल के छीटें दिए।
इस दौरान सभी भक्तों ने भये प्रकट कृपाला दीनदयाला व श्रीराम स्तुति का गायन किया। छप्पन भोग, चूरमा, कलाकंद व अन्य मिठाइयों का भोग लगाया।

धार्मिक नगरी मेहंदीपुर बालाजी में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब।

बड़ी खबरें

View All

दौसा

राजस्थान न्यूज़