16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुदा की बारगाह में सजदा

eed ki namaaj.... ईद-उल-जुहा का त्योहार मनाया, नमाज अदा कर मांगी अमन चैन की दुआ

2 min read
Google source verification
 Eid-ul-Juha festival celebrated

दौसा. ईदुलजुहा के मौके पर सोमवार को नमाज अदा करते मुस्लिम समाज के लोग।

दौसा. जिले में सोमवार को ईद-उल-जुहा त्योहार मनाया गया। इस दौरान मुस्लिम समाज के हजारों लोगों ने दरगाहों व मस्जिदों में नमाज अदा कर सजदा किया व देश में अमन चैन की दुआ मांगी।
eed ki namaaj.... इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी। ईदुलजुहा के मौके पर तडक़े से ही मुस्लिम मोहल्लों में चहल-पहल शुरू हो गई। सुबह करीब सात बजे से ही रंग-बिरंगे नए परिधानों में सजे लोगों ने ईदगाह पहुंचना शुरू कर दिया। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।
eed ki namaaj.... जिला वक्फ कमेटी के सदर मोहम्मद आमीन खां ने बताया कि नई ईदगाह में हाफिज मोहम्मद शफीक, दरगाह में इमाम कादिर रजा तथा पुरानी ईदगाह में कारी बाहुद्दीन ने नमाज अदा कराई। पूर्व पार्षद जाबिर खान ने बताया कि ईदुलजुहा का त्योहार तीन दिन तक मनाया जाता है।
इस त्योहार पर बकरों की कुबानी दी जाती है। इस मौके पर एसडीओ गोवर्धनलाल शर्मा, रामस्वरूप जायसवाल, मनोहरलाल गुप्ता, रामनाथ राजोरिया, आसिफ खान, सिराज मोहम्मद, असगर अली, बुन्दू मिया, सारिक अहसान, नवाब खान, मोहम्मद रईस खान आदि ने भी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।


eed ki namaaj.... बांदीकुई. मुस्लिम समाज की ओर से पुलिस थाने के पीछे स्थित ईदगाह में नमाज अदा की गई। इमाम हाजी आफताब आलम ने नमाज अदा कराई। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने देश में अमन-चैन एवं भाईचारे की दुआ मांगी।
eed ki namaaj.... कांग्रेस नगर अध्यक्ष अशोक काठ, राजेन्द्र चौधरी, समाजसेवी गौतम सेठी, साहिल मिश्रा, परशुराम सेना अध्यक्ष गौरव झाड़ोलिया, जीतू जैमन, सागर शर्मा, चेतन शर्मा, यूथ क्लब अध्यक्ष माही गुर्जर, अनिल पीलवाल एवं सन्नु गुर्जर ने भी गले मिलकर एक-दूसरे को मुबारकबाद अदा की।
यूथ क्लब की ओर से मुस्लिम समाज की ओर से मिल्करोज वितरित किया गया। अब्दुल रहमान, अब्दुल रहीम, गुलजार अनवर, एडवोकेट फिरोज खान, तौफिक हुसैन, अमीनुददीन शाह, अब्दुल मजीद, हाजी मुंशी खां एवं अब्दुल रहीम भी मौजूद थे।(ए.सं.)