
कीर्तन की है रात बाबा...
बांदीकुई. श्रीश्याम जनोपयोगी सेवा संस्थान की ओर से शहर के बडिय़ाल रोड पर विश्वकर्मा मंदिर के पीछे कौशल नगर में रविवार शाम श्याम बाबा का जागरण हुआ। इसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत आंचल अरोडा ने गणेश वंदना मेरे लाडले गणेश- प्यारे प्यारे के साथ की। इसके बाद पप्पू होदायली ने हनुमान वंन्दना दु:ख भंजन मारूति नंदन की प्रस्तुति दी।
नवल घीया द्वारा गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा सुनाकर श्रोताओं भाव-विभोर कर दिया। गिर्राज गुढ़लिया ने मेरे सावरिया आएगा एवंं लक्ष्मीनारायण अगावली ने माता-पिता का भजन सुनाकर वातावरण को भक्तिमय कर दिया। बाल कलाकार चेतन भिवाड़ी एवं सारिका तिवाड़ी ने कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणों है की प्रस्तुति दी। संस्थान सह कोषाध्यक्ष रामवीर भुखमारिया ने भगवान के स्वरूप का चित्रण करते हुए प्यारा सा मुखड़- घुंघराले वाले केश एवं कलियुग का राजा खाटू नरेश सुनाकर श्रोताओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद श्याम गुनगान मण्डल अध्यक्ष दिनेशचंद गुढाकटला ने किशोरी कुछ ऐसा कर इन्तजाम हो जाए जुबां पे राधा-राधा नाम हो जाए सुनाकर दर्शको को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। गायक कलाकार कमलेश तिवाड़ी, मीनू माकन, बुलबुल विजय व राजेश सोनी ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाए श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। संस्थान के सुशील भुखमारिया, गोविन्द महरवाल, योगेश झालानी, हरि धामाणी, कमलेश तमोलिया, मनीष अरोडा, सुरेश भारद्वाज, दिनेश विजय व दिनेश पंचोली मौजूद थे। घनश्याम व मुकेश कुमार ने महाआरती कर प्रसाद वितरण किया। (नि.स.)
कलश यात्रा कल
बसवा. कस्बे में हनुमत वाटिका पर शिवकथा ज्ञानयज्ञ के लिए बुधवार को कल्याणजी के मंदिर से
सुबह आठ बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह जानकारी भीखाराम शर्मा ने दी।
भानगढ़ बालाजी की पदयात्रा कल होगी रवाना
दौसा . भानगढ़ बालाजी सेवा समिति के तत्वावधान में दौसा से भानगढ़ बालाजी की 15 वीं ध्वज पदयात्रा नवरात्रा के प्रथम दिन बुधवार को सुबह 8 बजे लालसोटरोड सब्जी मंडी स्थित गणेश मंदिर से गाजे-बाजे के साथ रवाना होगी। यह जानकारी समिति के प्रवक्ता बबली महेश्वरा ने दी।
पदयात्रा जाएगी
चांदेरा . चांदेरा कस्बे की मालियों की ढाणी से मेहन्दीपुर बालाजी की सप्तम् पदयात्रा मंगलवार को सुबह सवा सात बजे रवाना होगी। यह जानकारी भगत रामखिलारी मीना ने दी।
कविता वाचन एवं गायन प्रतियोगिता 21 को
दौसा ग्रामीण. राष्ट्रीय कवि चौपाल एवं प्रजातंत्र का स्तम्भ समूह की ओर से जिला स्तरीय कविता वाचन एवं गायन प्रतियोगिता 21 अक्टूबर को सुबह 9 बजे रावत पैलेस में होगी। संयोजक कृष्ण कुमार सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता कक्षा 8 से 12वीं एवं कॉलेज दो वर्गों के लिए होगी। इस दौरान कवि सम्मेलन भी होगा।
Published on:
09 Oct 2018 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
