
सजाई वामन अवतार की सजीव झांकी
श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ
बांदीकुई . शहर के पंडितपुरा रोड स्थित बाढ़बिशनपुरा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में रविवार को वामन अवतार,नरसिंह अवतार, भक्त प्रहलाद का जन्म, हिरण्य कश्यप का वध, राम, लक्ष्मण, भरत एवं शत्रुघ्न के जन्म से जुड़ी कथा सुनाई गई। इस दौरान वामन अवतार की सजीव झांकी सजाई गई। जहां पुष्पवर्षा कर स्वागत किय गया। भजनों पर श्रद्धालु भाव विभोर होकर नाचे। भक्ति संगीत की धुनों से समूचा वातावरण भक्तिमय हो गया।
कथावाचक पं. श्यामपाल मिश्रा ने राजा हरिश्चन्द्र की कथा सुनाते हुए कहा कि भगवान ने हरिश्चन्द्र की परीक्षा लेने के लिए रूप बदल लिया, लेकिन राजा ने सत्य पर अडिग़ रहते हुए सब कुछ न्यौछावर कर दिया। इस मौके पर मिण्टूराम, बुद्धाराम सैनी, गुलजारीलाल, दिलीप कुमार, लोकेश सैनी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। इसी प्रकार तिवाड़ी मोहल्ले में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में पं. श्यामलाल शास्त्री ने राम जन्मोत्सव एवं नृसिंह अवतार की कथा सुनाई। इस मौके पर कैलाश गौड़, रामचरण, दिनेशचंद, गैंदालाल, पुस्कार व आदर्श आदि मौजूद थे।
बसवा. कस्बे में सबडावली रोड पर आयोजित भागवत कथा के दूसरे दिन आचार्य दुर्वासा गौड़ ने कहा कि भागवत कथा सुनने से मनुष्य के सभी पाप मिट जाते हैं। मनुष्य से जाने-अनजाने में भी पाप हो जाते हैं। मनुष्य यदि रोजाना भागवत कथा का पठन करे या सुने तो उसके पाप मिट जाते हैं।
इसलिए मनुष्य को रोजाना भागवत कथा को सुनना चाहिए। भजनों पर महिलाओं ने भाव विभोर होकर नृत्य किया। शाम को आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर बैकुण्ठकुमार शर्मा, गणेशकुमार शर्मा, राकेश, दीनदयाल, पूरणमल बोहरा, सीताराम शर्मा, बाबूलाल मीना, गिर्राज मीना, चमेली देवी, मिथलेश, निशा शर्मा, आदि मौजूद थे।
केदार अध्यक्ष मनोनीत
दौसा. गौड़ सनाढ्य ब्राह्मण सभा की बैठक विवेकानंद स्कूल में हुई। इसमें जिलाध्यक्ष देवनारायण जैमन ने नगर अध्यक्ष दौसा के पद पर पार्षद केदार चांदराना को मनोनीत कर कार्यकारिणी विस्तार करने के निर्देश दिए।
Published on:
13 May 2019 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
