31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरे प्यारे वतन तुझे शत-शत नमन…

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी

2 min read
Google source verification
My dear son bow down to you ...

मेरे प्यारे वतन तुझे शत-शत नमन...

बांदीकुई/ आभानेरी. राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय आभानेरी में शनिवार को वार्षिकोत्सव हुआ। इसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। छात्र-छात्राओं ने हे राम सा पीर म्हारो हेलो सुणों, रंग देरे म्हाने ओजू रंग दे, देश रंगीला, आयो रे शुभ दिन आयो रे, कहते है हमको प्यार से, फूल बरसाओं अतिथि द्वार आये है, मेरे प्यारे वतन तुझे शत शत नमन, थानें काजलियों बनालूं, एवं टूटे बाजूू बंध री लूूम जैसे राजस्थानी गीतो पर नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। इसमें विधायक जीआर खटाना ने कहा कि कठोर परिश्रम से ही विद्यार्थी लक्ष्य को हासिल करते हैं। शिक्षा से ही समाज एवं देश का विकास होता है।

विधायक ने विद्यालय में एक कक्षा-कक्ष का निर्माण कराने की घोषणा की। आभानेरी की चांद बावडी को विश्व स्तर पर प्रसिद्ध किया जाएगा। इसके विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। उपखण्ड अधिकारी पिंकी मीणा ने कहा कि चांदबावडी विश्व में प्रसिद्ध है। इसके विकास के लिए सरपंच, राज्य व केन्द्र स्तरीय अधिकारियों को बुलाकर बैठक आयोजित कर उसके विकास के नए आयाम तैयार किए जाएंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच बिमला देवी ने की। इससे पहले शिक्षा अधिकारी मन्नालाल मीणा, एडीपीसी राजेन्द्र प्रसाद, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जयसिह गुर्जर, स्थानीय प्रधानाचार्य विश्म्भर दयाल ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर आईटी सैल के जिला संयोजक नरेन्द्र बैंसला, ब्लॉक ए अध्यक्ष तेजसिंह, बी अध्यक्ष जयसिंह बैरवा, रामधन गुर्जर, पूर्व सरपंच रामसिह महाना, गोपाल मिश्रा, मानसिंह, फतेहसिंह, तेजसिह,रामावतार चौधरी, व अमरसिंह म्हाणा भी मौजूद थे। मंच संचालन व्याख्याता मोतीलाल गुर्जर ने किया। प्रतिभा पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव शनिवार शाम साढे 5 बजे से होगा।

संस्था निदेशक हेमन्त कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी पिंकी मीणा एवं थाना प्रभारी राजेन्द्र मीणा रहेंगे। अध्यक्षता प्रधान सीमा मीणा करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास अधिकारी मोहनसिंह फौजदार, नादौती विकास अधिकारी बलदेव गुर्जर, नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज जैमन,पार्षद मुकेश माल, व दिनेश जांगिड़ रहेंगे। (नि.स.)