दौसा

राजस्थान में लाइब्रेरी में युवक की गला दबाकर हत्या के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

दौसा जिले में गुलाल लगाने से मना करने पर युवक की गला दबाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Mar 14, 2025

दौसा। दौसा जिले में गुलाल लगाने से मना करने पर युवक की गला दबाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जीतराम उर्फ बबलू पुत्र रामजीलाल मीणा निवासी बागवाली ढाणी रालावास को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह था पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि रालावास गांव के स्कूल में मौजूद लाइब्रेरी में छात्र पढ़ने के लिए आते है। बुधवार शाम करीब चार बजे हंसराज को गुलाल लगाने से मना करने पर लाइब्रेरी में पढ़ने वाले तीन युवकों से विवाद हो गया। जिसमें हंसराज (25) पुत्र कजोड़मल निवासी रालावास के शरीर पर चोट लग गई। इसके बाद परिजन उसे लालसोट अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल से शव लाकर हाईवे पर रख लगातार 8 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया था।

घटना का सामने आया सीसीटीवी

इस पूरे घटनाक्रम का गुरुवार को एक वीडियो भी सामने आया था। जिसमें रालावास के सरकारी स्कूल परिसर में एक संस्था द्वारा संचालित लाइब्रेरी में स्टूडेंट पढ़ाई करते दिख रहे है। यहां छात्र हंसराज कुर्सी को टेढ़ा करके पढ़ रहा था। तभी एक छात्र कुर्सी को टच करते हुए निकलता है। इस बात पर कहासुनी और फिर झगड़ा शुरू हो जाता है। तीन छात्र हंसराज से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। तभी कुछ महिला व छात्र गुलाल लगाने की बात को लेकर विवाद का उलाहना देते नजर आए।

Updated on:
14 Mar 2025 05:41 pm
Published on:
14 Mar 2025 05:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर