16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: पीजी कॉलेज में प्रस्तुतियों से रोमांच, नृत्य व गायन कला उभरकर आई सामने

दौसा पंडित नवलकिशोर शर्मा राजकीय पीजी कॉलेज (विज्ञान व वाणिज्य) में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया।

2 min read
Google source verification
dausa pg college

दौसा. पंडित नवलकिशोर शर्मा राजकीय पीजी कॉलेज (विज्ञान व वाणिज्य) में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। आयोजन को लेकर असमंजस होने से कार्यक्र्रम अव्यवस्थित हुआ, लेकिन छात्र व छाात्राओं ने नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को मन जीत लिया। विद्यार्थियों की गायन कला भी उभरकर सामने आई। पांडाल खचाखच भरने से पुलिस व स्टाफ को खासी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान सतीश गुर्जर ने मां पर मार्मिक कविता सुनाई। अन्वेशा राय ने 'रश्के कमरÓ व अंशुल खण्डेलवाल ने 'मेरे सपनों की रानीÓ तथा प्रियंका शर्मा ने 'जब कोई बात बिगड़ जाएÓ गीत गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। काजल, मनीषा व रवीना गुर्जर ने शानदार नृत्य प्रस्तुति दी।

सनी कसाना, यतेन्द्र स्वर्णकार, जितेन्द्र शर्मा, किशन खण्डेलवाल, काजल, सीताराम बैरवा, मनीषा गुर्जर, यतेन्द्र जागा, ज्योति, मोनू सैनी व विजय मीना आदि ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुति दी। श्रेयांशी खण्डेलवाल, रश्मि टाटा, मनीषा सैनी ने सरस्वती वंदना पेश की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ जीवप्रकाश जोशी तथा अध्यक्षता कला कॉलेज के प्राचार्य प्रेमसिंह केन ने की।

विज्ञान व वाणिज्य कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डीके मोदानी ने हेलो इंग्लिश व दिशारी एप के उपयोग पर बल दिया। छात्रसंघ पदाधिकारी अध्यक्ष शिवराजसिंह राठौड़, उपाध्यक्ष शुभम खण्डेलवाल, महासचिव रजत खण्डेलवाल, संयुक्त सचिव प्रतिमा खण्डेलवाल को बैज पहनाया गया तथा उनके परिजनों का फूलमालाओं से स्वागत किया। संचालन आशा शर्मा, विजय कुमार व शंभुलाल मीना ने किया। इस दौरान मुख्य परामर्शदाता अशोक शर्मा, उप प्राचार्य सागरमल, एमएल गुप्ता, एचएन गुप्ता, देवेन्द्रसिंह बरोला, पूर्व पदाधिकारी प्रबलप्रताप सिंह, सत्यप्रकाश मीना, रितेश पारीक सहित कई लोग मौजूद थे।


सुबह पत्र लिखवाया, फिर कार्यक्र्रम


कार्यक्रम को लेकर सुबह उपखण्ड अधिकारी संतोष गोयल, सीओ जीवप्रकाश, कोतवाल मदन जैफ, टीआई प्रदीप सिंह, प्राचार्य डीके मोदानी आदि की मौजूदगी में छात्रसंघ पदाधिकारियों से वार्ता की गई। इसमें काफी देर तक छात्रसंघ अध्यक्ष की गोगामेड़ी को बुलाने को लेकर बहस हुई। कॉलेज व प्रशासन अनुमति देने पर तैयार नहीं हुआ। आखिरकार चारों पदाधिकारियों ने लिखित में पत्र सौंपा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाहर से कोई अतिथि नहीं बुलाया जाएगा। महाविद्यालय में कोईअशांति होगी तो वे जिम्मेदार होंगे। इसके बाद कार्यक्र्रम चालू कराया गया।