7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रशिक्षण में हकीकत उजागर: छात्राओं ने बताया शिक्षक करता था बेड टच…आरोपी अध्यापक निलम्बित

छात्राओं के बयान का वीडियो जिला कलक्टर तक पहुंचा तो शिक्षा महकमे में मचा हडक़म्प, मुकदमा दर्ज

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Mahesh Jain

Feb 06, 2024

परिजनों का भी रोष फूट पड़ा .. सभी स्कूल में जमा

प्रशिक्षण में हकीकत उजागर: छात्राओं ने बताया शिक्षक करता था बेड टच...आरोपी अध्यापक निलम्बित


दौसा. भंडाना touch bed...Accused teacher suspended..ग्राम पंचायत भंडाना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जब गुड टच-बेड टच का प्रशिक्षण दिया जा रहा था तो बेड टच के बारे में सुनकर एक छात्रा बोल पड़ी कि एक शिक्षक ऐसा करता है। यह सुनकर शारीरिक शिक्षिका ललिता रानी ने छात्रा से प्रार्थना पत्र लिखवाकर प्रधानाचार्य तक पहुंचाया। इसके बाद पूछताछ में मामला खुलता चला गया और अन्य छात्राओं ने भी शिक्षक पर बेड टच का आरोप लगाया। इन छात्राओं के बयान का वीडियो जिला कलक्टर तक पहुंच गया तो शिक्षा महकमे में हडक़म्प मच गया। परिजनों का भी रोष फूट पड़ा और मंगलवार को सभी स्कूल में जमा हो गए।

जिला मुख्यालय से शिक्षा व पुलिस के अधिकारी स्कूल पहुंचे। सभी के बयान लेने के बाद प्रारंभिक जांच में दोषी मानते हुए आरोपी शिक्षक रामकरण शर्मा को निलम्बित कर दिया गया। साथ ही प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शर्मा ने महिला थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। सूत्रों के अनुसार छात्राओं ने आरोप लगाया कि शिक्षक निजी अंगों को छूता था, लेकिन वे समझती नहीं थी। प्रशिक्षण में जब बेड टच के बारे में पता लगाया तो शिकायत की।

इनका कहना है...
छात्राओं से बेड टच की शिकायत पर प्रारम्भिक जांच के दौरान मौके पर मिले तथ्यों के उपरांत प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर अध्यापक लेवल-1 रामकरण शर्मा को निलम्बित कर मुख्यालय सीबीईओ लवाण किया गया है।
घनश्याम मीना, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक

भंडाना राजकीय स्कूल के प्रधानाचार्य ने एक शिक्षक के खिलाफ छात्राओं से बेड टच की रिपोर्ट दी है। पोक्सो सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जांच पुलिस वृत्ताधिकारी कर रहे हैं।
सुणीराम, महिला थाना प्रभारी दौसा