26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोटरी डायरेक्ट्री सृजन का किया विमोचन, प्रतियोगिता के विजेताओं को बांटे पुरस्कार

Rotary Club Dausa directory creation was released: नववर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजित

2 min read
Google source verification
रोटरी डायरेक्ट्री सृजन का किया विमोचन, प्रतियोगिता के विजेताओं को बांटे पुरस्कार

रोटरी डायरेक्ट्री सृजन का किया विमोचन, प्रतियोगिता के विजेताओं को बांटे पुरस्कार

दौसा. रोटरी क्लब दौसा का नववर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि आंच हॉस्पिटल जयपुर के निदेशक डॉ. महेन्द्र गुप्ता, करतार सिंह, दीपक गुप्ता, रिछपाल चैधरी व भुवनेश अग्रवाल ने गणेशजी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्र"वलित कर देकर शुरूआत की। कार्यक्रम के तहत नच बलिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें दर्जनों प्रतिभागीयों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में जीतू-Óयोति मित्तल प्रथम, संजय-विधि जैन द्वितीय व आशीष-वंशिका सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Rotary Club Dausa directory creation was released

विजेताओ को भी ट्रॉफी वितरित की।पुाुष वर्ग में अशोक गुप्ता प्रथम, सतीश पारीक द्वितीय, गजेन्द्र झाला, महिला वर्ग में अमीषा सेठी प्रथम, आरती गुप्ता द्वितीय, पूजा खण्डेलवाल तृतीय, संयुक्त प्रतिभागी वर्ग में सपना-मनोज प्रथम, विनोद साधना द्वितीय, उमा सोनी व रितु रावत तृतीय, बाल वर्ग में तनिष्का गौड़ प्रथम, विधान जैन द्वितीय तथा भूवी सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीमा खण्डेलवाल, रजनी खण्डेलवाल, अर्चना पाटोदिया व रेणू खण्डेलवाल ने निर्णायक की भूमिका अदा की।

Rotary Club Dausa directory creation was released


इस अवसर पर रोटरी डायरेक्ट्री सृजन का भी विमोचन किया गया। रोटरी क्लब अध्यक्ष नवल खण्डेलवाल, डॉ. केसी शर्मा, डॉ.सीएल मीना, शिवशंकर सोनी, संजय जैन, राजेन्द्र खण्डेलवाल, पवन सोनी, हितेष शाहरा, पुनीत खण्डेलवाल सहित अन्य क्लब सदस्यों ने परिवार सहित कार्यक्रम में भाग लिया।

Rotary Club Dausa directory creation was released

जिले में खुलेंगे दो और अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय


दौसा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राÓय के प्रत्येक ब्लॉक पर अंग्रेजी माध्यम के राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय स्थापित करने की योजना के तहत प्रदेश के 16 7 ब्लॉकों में प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार सत्र 2020-21 से स्कूल प्रारंभ कर दिए जाएंगे। दौसा ब्लॉक में सैंथल में अंग्रेजी स्कूल खुलने की संभावना है।


जिला निष्पादन समिति के सदस्य आरपीएससी शिक्षक फोरम के जिला प्रवक्ता अभय सक्सेना ने बताया कि दौसा जिले में दौसा ब्लॉक व बांदीकुई ब्लॉक में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों के लिए प्रस्ताव मांगे गए हैं। ऐसे में अंग्रेजी माध्यम में पढऩे के लिए दूरस्थ क्षेत्रों में नहीं जाना पड़ेगा। आरपीएससी फोरम ने अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय खुलने को शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर बताते हुए निर्णय का स्वागत किया है।


बड़ी खबरें

View All

दौसा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग