
राजेश पायलट को श्रद्धा-सुमन किए अर्पित
भंडाना. पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट की जयंती पर सोमवार को जीरोता के राजेश पायलट स्मारक व भंडाना स्थित स्मृति स्थल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजेश पायलट की 75वीं जयंती मनाई। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि पायलट महान व्यक्तित्व के धनी थे। राज्य सरकार प्रयासरत है कि उनके सपनों के आधार पर गरीबों, किसानों व युवाओ का विकास कर प्रदेश व देश को आगे ले जाएं।
दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा ने कहा कि पायलट किसान नेता थे और हमारे मार्गदर्शक भी रहे हैं। उनके कार्यकलापों से प्रेरणा लें। यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसी प्रकार कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामजीलाल ओड़ ने कहा कि उनके बताए मार्ग और सिद्धान्तों के आधार पर चलकर प्रदेश में विकास किए जाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर भंडाना स्थित पायलट स्मारक पर नवनिर्मित प्याऊ का भी उद्घाटन ममता भूपेश व मुरारीलाल मीना ने किया।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश शर्मा, कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम भांडारेज, प्रधान दौसा डीसी बैरवा, महेंद्र गांगडिय़ा, मनोहर गुप्ता, कंवरपाल गुर्जर, कैलाश बैंसला, दिनेश भंडाना, शंकर भंडाना, कालू रैगर, उमाशंकर बनियाना, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
गीजगढ़. कस्बे सहित अचलपुरा, गेरोटा, बहरावण्डा, कालाखो सहित अनेक गांवों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट की जयंती मनाई। कड़ीकोठी पर ओमप्रकाश घूमणा की अध्यक्षता में पायलट की जयंती मनाई गई। कायकर्ताओं ने पायलट के चित्र के पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। बलराम, दर्शन, कल्याण सहाय, बबलू, हीरालाल, मनीष, देवेन्द्र, कैलाश आदि मौजूद थे।
बसवा . कस्बे मेें कांगे्रस कार्यकताओं ने नगर अध्यक्ष राधाकिशन मीणा की अध्यक्षता में राजेश पायलट की जयंती मनाई। जिला महासचिव रमाकंान्त मिश्रा, शकुंतला सोडिया, बाबूलाल सरस्वती, कुन्दनलाल शर्मा, सूरजमल सोडिया, लालाराम परेवा, शिवचरण टिक्कीवाल, भगवानसहाय बासनवाल आदि ने पायलट के जीवन पर प्रकाश डाला।
Published on:
10 Feb 2020 09:26 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
