6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मातमी धुनों के बीच निकाले ताजिए

कर्बला में किए सुपुर्द-ए-खाक, पट्टेबाजों ने दिखाए करतब

2 min read
Google source verification
dausa moharram

दौसा. हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मोहर्रम के मौके पर रविवार को दौसा में मोहल्ला शेखान व नागौरी मोहल्ले से मातमी धुन के बीच ताजिए के जुलूस निकाले गए। रास्ते में कई जगह छबीलें लगाई गई तो पट्टेबाजों ने भी एक से बढ़कर एक करतब दिखाकर दर्शकों को दांतों तले अंगुली चबाने को मजबूर कर दिया। अन्य समाज के लोगों ने ताजियों पर फूल व पतासे चढ़ाए। इससे पहले शनिवार रात दोनों मोहल्लों के इमामबाड़े से रवाना हुए जुलूस किला सागर पहुंचे। जहां पट्टेबाजों ने करतब दिखाए। इसके बाद सुबह ये ताजिए अपने-अपने इमामबाड़े पहुंच गए।

रविवार सुबह दस बजे नागौरी मोहल्ला से रवाना हुआ ताजिए का जुलूस नला, मोहल्ला, पुराना खादी भण्डार, गुप्तेश्वर गेट से होते हुए कर्बला पहुंचा। जहां ताजिए को दफनाया गया। इस दौरान नागौरी मोहल्ला ताजिया सदर निसार अहमद सहित काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे। इसी तरह शेखान मोहल्ले से रवाना हुआ ताजिया जुलूस देशवाली मोहल्ला, नला मोहल्ला, गांधी चौक होता हुआ शाम सात बजे कर्बला पहुंचा। जहां ताजिए को सुपुर्द ए खाक किया गया। इस दौरान शेखान मोहल्ला ताजिया सदर शाकिर राजा सहित कई जने मौजूद थे।

करतब दिखाए
महुवा . कस्बे में मुस्लिम समाज के लोगों ने मोहर्रम पर मातमी धुनों के बीच ताजिए निकाले। कलाकारों व पट्टेबाजों ने करतब दिखाए। ताजिए गणेश चौक से मुख्य बाजार, तहसील रोड, गुर्जर मोहल्ले होते हुए बायपास स्थित कर्बला पहुंचे। जुलूस का व्यापारियों ने शर्बत पिलाकर जगह-जगह स्वागत किया। महुवा, मण्डावर व सलेमपुर थाने का पुलिस जाप्ता तैनात रहा। इस मौके पर सानू मम्मू खान, फजल शाह, सहाबुद्दीन खान, आसिफ, मुकीम, लाला मंसूरी, सादिक सैफी, आवेद, डॉ. छोटे खान, भूरे खान, आसिफ खान आदि मौजूद थे।


भाण्डारेज (सिकंदरा). कस्बे में मोहर्रम पर बावड़ी दरवाजे से मुस्लिम समाज के लोगों ने ताजिए निकाले। युवकों ने करतब दिखाए तथा बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। ताजिए मुख्य बाजार होते हुए कर्बला पहुंचे जहां पर मातमी धुनों के साथ ताजिए दफनाए। इस मौके पर गुलाम मोहम्मद, सरपंच रामजीलाल खटीक, पूरण व्यास, दुर्गालाल सैनी, सुरेन्द्र सोलंकी, बशीर खॉ, रमजान खां, जमील खां, सन्नू खां, फरियाज खां आदि मौजूद थे। इसी प्रकार सिकंदरा गांव में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईमाम चौक से ताजिए निकाले। इस मौके पर आमीन खां, सलीम खां, फयाज खान आदि मौजूद थे।


लवाण. कस्बे में ताजिए निकाले गए।ढोल नगाड़ों की धुन बजती रही। झण्डे चौक पर सभी ताजिये एक साथ हुए। जहां अनेक प्रकार के करतब दिखाए गए। शाम को ताजिए मुख्य बाजार से होते हुए करबला के लिए रवाना हो गए। शरीफ खान ने बताया कि कस्बे में तीन ताजिये निकाले गए।


गुढ़ाकटला . कस्बे में इमाम हुसैन की याद में रविवार को पंचायत भवन से ताजिए निकाले गए। मातमी धुनों के साथ ताजिए कस्बे के पाण्डेपाड़ा, कल्याण चौक, मेन मार्केट होते हुए कर्बला पहुंचे। गांधी चौक पर पट्टाबाजी, तलवारबाजी सहित विभिन्न करतब दिखाए। इस दौरान इमामुद्दीन खां, बुन्दू खां, फकीर मोहम्मद, सुभान खां, दाउद खां, भैरूराम सिहरा, सरपंच छोटेलाल सैनी आदि थे।


लालसोट. रामगढ़ पचवारा एवं जगनेर तुर्कान गांव में ताजिए निकाले गए। (नि.प्र.)


बसवा. कस्बे में मातमी धुनों के बीच ताजिए का जुलूस निकाला गया। संरक्षक सगीर खां ने बताया कि ताजिए खासा पीर मस्जिद से रवाना होकर ईमाम चौक कन्डेरों की मस्जिद पर पहुंचे। लोगों ने तलवारबाजी व पट्टेबाजी की। जुलूस रामलीला मैदान, त्रिकुटिया बाजार, बड़ा बाजार, सोनी मोहल्ला, नीमला बाजार, दिल्ली दरवाजा होते हुए रेलवे स्टेशन के पास कर्बला पहुंचा। इस मौके पर ताजीदार रहीस खां, बाबू खां, सदर विनोद खां, नासीर, अमानत खां, रफीक भाई, ईकराम, शाहिद, महमूद बड़ा भाई आदि थे।