दौसा

गाजे-बाजे से निकली ठाकुरजी की बारात

जगह-जगह स्वागत किया  

2 min read
Apr 26, 2018


लालसोट. डिडवाना गांव में बुधवार को पीपली व ठाकुरजी का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस मौके पर गांव में गाजे-बाजे के साथ सीताराम मंदिर से ठाकुर जी की बारात धूमधाम से निकली।
इसमें सैकड़ों ग्रामीण महिला -पुरुष शामिल हुए। बारात का गांव में जगह-जगह स्वागत किया गया। बारात के आयोजन स्थल पहुंचने पर ठाकुरजी व पीपली का विवाह संपन्न हुआ। (नि.प्र.)

मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा
पापड़दा. बासना गांव के समीप बन्दडी मे शिव पंचायत मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को कलशयात्रा निकाली गई। वार्डपंच रामप्रसाद मीना ने जगदीश मन्दिर से यात्रा को रवाना किया।जो मुख्य मार्गों से होती हुई मन्दिर पहुंची। इस दौररान महिलाएं सिर पर कलश लेकर गीत गाती आगे बढ़ रही थी। ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
डीजे की धुन पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। सीताराम, रामधन, मोतीलाल, रामनाथ रामकरण, गोपाल, बाबूलाल आदि मौजूद थे। मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा पर 29 अप्रेल को भण्डारे का आयोजन होगा।

कलश यात्रा निकाली
मेहंदीपुर बालाजी. लाखनपुर गांव में सीताराम जी महाराज व शिव पंचायत की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई। महिलाएं सिर पर कलश धारण कर गांव की परिक्रमा करते हुए मंदिर पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि 27 अप्रेल को स्थापना व भंडारा आयोजित होगा।

महंत ने दिया विवाह सम्मेलन में सहयोग
मेहंदीपुर बालाजी. महंत किशोरपुरी चेरिटेबल ट्रस्ट ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में सहयोग देकर सामाजिक सरोकार निभाया है। गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज समिति चाकसू के तत्वावधान में 26 अप्रेल को चाकसू में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में श्रीबालाजी महाराज घाटा मेहंदीपुर ट्रस्ट अध्यक्ष महंत किशोरपुरी महाराज ने 14 रेफ्रिजरेटर भेंट किए हैं। विवाह समेलन में परिणय सूत्र में बंधने वाले सभी 14 जोड़ों को एक फ्रिज दिया। इससे पूर्व समिति के सदस्यों ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में सहयोग के लिए महंत महाराज से आग्रह किया था। इस पर महंत ने सहयोग देकर सामूहिक विवाह सम्मेलनों के आयोजनों को समाज विकास के लिए सकारात्मक पहल बताया।

भीम जागरण कल
दौसा . बैरवा विकास सेवा समिति बासगुढ़लिया के तत्वावधान में 27 अप्रेल को रात्रि भीम जागरण व 28 अप्रेल को डॉ. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण होगा। यह जानकारी समिति के अध्यक्ष कल्लूराम बैरवा ने दी।


कौशल विकास की जानकारी दी
दौसा . ग्रामीण विकास एवं पर्यावरण संस्था की ओर से युवाओं को कौशल विकास के बारे में जानकारी दी। नन्दकिशोर शर्मा ने बताया कि युवाओं को हूनर विकसित करने के बारे में जागरुक किया।

Published on:
26 Apr 2018 02:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर