scriptगांव के लोगों ने सोशल मीडिया पर मिशन चलाकर जुटा डाले 9 लाख 63 हजार रुपए, अब मासूम दीपक को मिलेगा इलाज | The people of the village raised 9 lakh 63 thousand rupees by running a mission on social media, now innocent Deepak will get treatment | Patrika News
दौसा

गांव के लोगों ने सोशल मीडिया पर मिशन चलाकर जुटा डाले 9 लाख 63 हजार रुपए, अब मासूम दीपक को मिलेगा इलाज

Dausa News: दीपक मीना निवासी खैरपुर तहसील बैजूपाड़ा ब्रेन संबंधी एक गंभीर बीमारी से ग्रसित चल रहा है। जिसका उपचार एम्स दिल्ली में चल रहा है। उसके इलाज के लिए सोशल मीडिया के ​जरिए गांव के लोगों ने 9 लाख से अधिक रुपए जुटा लिए।

दौसाJun 02, 2024 / 10:39 am

Santosh Trivedi

Dausa News Today: सोशल मीडिया हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। दुनिया भर में लाखों लोग दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं। हाल के वर्षों में सोशल मीडिया व्यवसायों और दूसरों की सहायता प्रदान के लिए भी एक महत्वपूर्ण उपकरण बन गया है। समाजसेवी धर्म सिंह मीना गनीपुर ने अपने माता-पिता की स्मृति में संचालित मिश्री देवी-लल्लूराम मीना सेवा संस्थान के पदाधिकारियों व अन्य सोशल मीडिया सहयोगियों से अपील कर मिशन दीपक मीना सहायता राशि 9 लाख 63 हजार 10 रुपए एकत्रित कर परिजनों को सुपुर्द की है।
उन्होंने बताया कि दीपक मीना पुत्र पिंटू कुमार मीना निवासी खैरपुर तहसील बैजूपाड़ा ब्रेन संबंधी एक गंभीर बीमारी से ग्रसित चल रहा है। जिसका उपचार एम्स दिल्ली में चल रहा है। संबंधित न्यूरो चिकित्सकों ने दीपक के ब्रेन में VNS मशीन इंप्लांट होना आवश्यक बताया। VNS मशीन विदेश से मंगवाई जानी है। जिसकी खरीद 11,55,000 है। जिसके लिए दीपक के पिता पिंटू कुमार द्वारा राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक गुहार लगाई। लेकिन बड़ी मुश्किल से प्रधानमंत्री राहत कोष से मात्र 50 हजार व मुख्यमंत्री राहत कोष से 1 लाख 50 हजार रुपए की राशि स्वीकृत हुई।
ऐसी स्थिति में पिंटू कुमार ने थक हारकर सोशल मीडिया पर मानवतावादी भाई-बहनों से अपील की। जिसके आधार पर गांव गनीपुर निवासी नारकोटिक्स अधिकारी व समाजसेवी धर्म सिंह मीना ने अपने माता-पिता की स्मृति में संचालित मिश्रीदेवी-लल्लूराम मीना सेवा संस्थान गनीपुर के पदाधिकारियों व अन्य सहयोगियों के माध्यम से सोशल मीडिया पर एक मिशन संचालित किया। जिसका लक्ष्य 9,55,000 रुपए रखा गया। जिसमें सर्वसमाज के नौकरी पेशा, भामाशाहों, युवाओं व हर वर्ग के लोगों ने देश के कोने-कोने से खुले दिल से सहयोग किया। मिशन द्वारा 9 लाख 63 हजार 10 रूपए राशि प्राप्त हुई।
एकत्रित राशि को दीपक के पिता पिंटू कुमार मीना को उनके खैरपुर पर जाकर संस्था पदाधिकारियों ने सुपुर्द करते हुए मिशन का समापन किया। इस दौरान दामोदर सेठ, घनश्याम ठेकेदार गनीपुर, प्रदीप बोहरा, रवि सहारिया, दीपक सहारिया, मुकेश शर्मा, बालाजी, लोकेश शर्मा पाड़ली बाढ़, अशोक प्रजापत उदयपुरा, जलधारी मीना, मुनीराम चांदेरा सहित अन्य सहयोगी मौजूद रहे।
एकत्रित राशि एम्स दिल्ली में जमा करवायी जाएगी। जिससे विदेश से VNS मशीन मंगवाकर शीघ्र दीपक का आपरेशन किया जाएगा और मशीन दीपक के ब्रेन में इंप्लांट की जाएगी। जिससे दीपक की बीमारी दूर हो सकेगी ओर अपना सामान्य जीवन जी सकेगा।

Hindi News / Dausa / गांव के लोगों ने सोशल मीडिया पर मिशन चलाकर जुटा डाले 9 लाख 63 हजार रुपए, अब मासूम दीपक को मिलेगा इलाज

ट्रेंडिंग वीडियो