8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Abhaneri Festival 2024: चांदबावड़ी पर लोककलाओं की प्रस्तुति देखकर मंत्रमुग्ध हुए पर्यटक

Abhaneri Festival 2024 के तहत विश्व प्रसिद्ध चांदबावड़ी में लोक कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुतियां देकर पर्यटकों को राजस्थानी संस्कृति से रूबरू कराया।

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा

image

Santosh Trivedi

Oct 06, 2024

Abhaneri Festival 2024

बांदीकुई (दौसा)। आभानेरी फेस्टिवल के तहत विश्व प्रसिद्ध चांदबावड़ी में लोक कलाकारों ने शनिवार को आकर्षक प्रस्तुतियां देकर पर्यटकों को राजस्थानी संस्कृति से रूबरू कराया। विदेशी एवं भारतीय पर्यटकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

इसके बाद कच्ची घोड़ी नृत्य, पद दंगल, बहरुपिया कला, कठपुतली, शहनाई वादन आदि की प्रस्तुति देखकर पर्यटक मंत्रमुग्ध हो गए। वहीं जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार एवं विधायक भागचंद सैनी टांकडा की मौजूदगी में सांस्कृतिक संध्या भी हुई। इसमें राज्य के कई कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी।

स्थानीय कारीगरों ने दिखाया हुनर

उत्सव में स्थानीय कारीगरों ने लाख की चूड़ी, चाक पर मिट्टी के सिकोरे, लोहे के बर्तन बनाने, दरी निर्माण एवं मैजिक शो दिखाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया गया। पर्यटकों ने हर्षद माता मन्दिर में दर्शन भी किए।

यह भी पढ़ें : राजस्थान की इस बावड़ी को भूतों ने एक ही रात में बना दिया था, यहां गुफा में समा गई थी पूरी बारात