
आई घड़ी मतदान की, सुबह 7 से शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे वोट
लोकतंत्र के महापर्व पर जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर शनिवार सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा। इसके लिए निर्वाचन विभाग की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग ने स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए। वहीं राजस्थान पत्रिका ने भी जागो जनमत अभियान चलाकर मतदाताओं से आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील की। अब जनता मतदान कर अपना प्रतिनिधि चुनेगी।
शुक्रवार शाम तक पोलिंग बूथों पर पर मतदान दल पहुंच गए। उन्होंने मतदान की व्यवस्थाओं को अंजाम दिया। इस बार युवा, महिला व दिव्यांग बूथ खास आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। शुक्रवार सुबह से पीजी कॉलेज दौसा में पोलिंग पार्टियां प्रशिक्षण के बाद वाहनों से रवाना हुई। इस दौरान कॉलेज में मेले जैसा माहौल नजर आया। जिले में 1238 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा।
ईवीएम में बंद हो जाएगा 43 प्रत्याशियों का भाग्य
जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर चुनावी रण में कूदे 43 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा। इनका भाग्य का फैसला 3 दिसम्बर को मतगणना के बाद होगा। दौसा में 9, बांदीकुई में 10, महुवा 12, सिकराय में 9 व लालसोट में 3 प्रत्याशी मैदान में हैं।
युवाओं के हाथ में सत्ता की चाबी
जिले में पांचों विधानसभा सीटों पर सत्ता की चाबी युवाओं के हाथ में होगी, क्योंकि 18 से 39 वर्ष के युवा मतदाताओं की संख्या 6 लाख 51 हजार 193 है, जो कुल मतदाताओं की संख्या में 54 प्रतिशत से अधिक है। ऐसे में हर राजनीतिक दल ने युवाओं को रिझाने का प्रयास किया है। वहीं जिले में पहली बार मतदान करने वाले 18-19 वर्ष आुय के 59 हजार 43 मतदाता हैं। वहीं 20-29 वर्ष आयुवर्ग के 333457, 30-39 के 258693, 40-49 के 166305, 50-59 के 178982, 60-69 के 117346, 70-79 के 61588 तथा 80 वर्ष उम्र से अधिक के 27 हजार 126 मतदाता हैं।
Published on:
24 Nov 2023 09:56 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
